विंटर में नहीं होगी स्किन ड्राई अगर इन फूड्स को करेंगे डाइट में शामिल

अगर आप विंटर में अपनी ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पानी चाहती हैं तो इन फूड्स को अपनी डाइट में जरूर  शामिल करें। 

कीवी   स्किन हाइड्रेशन में मदद करता है  क्योंकि  कीवी विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है। जब आप पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी लेते हैं तो इससे में रूखेपन की समस्या दूर होती है और स्किन ग्लो करती है

पालक   विंटर में रूखेपन की समस्या को भी दूर करता है। पालक विटामिन ए और सी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो कोलेजन के उत्पादन के जरिए स्किन को अधिक हेल्दी बनाता है।

नट्स  में ओमेगा 3, ओमेगा 6 जैसे जरूरी फैटी एसिड होते हैं। जिसके कारण स्किन हाइड्रेशन में मदद मिलती है।इसलिए अपनी डाइट में अखरोट, काजू, पिस्ता, और बादाम आदि को जरूर शामिल कारे

शकरकंद और कद्दू  में भी विटामिन ए और सी होता है, और विटामिन सी कोलेजन बूस्ट अप में मददगार है। जिसके कारण आपकी स्किन अधिक हेल्दी, यूथफुल और ब्यूटीफुल नजर आती है।

डार्क चॉकलेट  भी विंटर में स्किन के रूखेपन को दूर करने में सहायक है।