15 सिगरेट के बराबर बीमारी दे सकती है ये 1 चीज, WHO ने बताया जानलेवा
Who की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के बाद से मानसिक बीमारियां तेजी से बढ़ी रही है
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने खुलासा किया है जिसमे मानसिक बीमारी का सबसे बड़ा कारण अकेलेपन (loneliness) को बताया है
डॉ. विवेक मूर्ति के अनुसार अकेलेपन, एक दिन में 15 सिगरेट पीने जितना बुरा है, और मोटापे और फिजिकल इनएक्टिविटी से जुड़े खतरे का कारण है
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अकेलेपन (loneliness) को एक वैश्विक स्वास्थ्य चिंता के रूप मे घोषित किया है।
अकेलेपन के कारण लोगो मे तमाम तरह की बीमारी जैसे डिप्रेशन और बाइपोलर डिसऑर्डर। का खतरा बढ़ रहा है
अगर आप भी बहुत अकेलापन महसूस करते हैं तो थोड़ा सामाजिक हों, अकेले न रहें, दोस्ती करें, लोगों से बात करें और खुश रहें
डेली इस स्किन केयर रूटीन को अपनाएंगे तो त्वचा भी कहेगी ‘थैंक यू’