vastu tips:कनेर का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं

वास्तु शास्त्र के अनुसार कनेर के पौधे को घर के  लिए काफी शुभ माना गया है।

कनेर का पेड़ दो तरह का होता है। सफेद फूलों वाला कनेर और पीले फूलों वाला कनेर।

सफेद फूलों वाले कनेर का पेड़ मां लक्ष्मी को  अधिक प्रिय है

 भगवान विष्णु कों  पीला कनेर का फूल प्रिये हे  

 कनेर के  पेड़ में  पूरे साल फूल आते  है उसी प्रकार इसे घर में लगाए जाने से पूरे साल घर में धन का आगमन रहता है।

बड़े बुजुर्गो के माध्यम से सुना होगा  की घर में कनेर का फूल भूल कर भी नही लगाना चाहिए,

परंतु ऐसा कुछ भी नही हैं,  कनेर में जहरीला फल लगता हैं, जिसकी वजह से कई बार छोटे बच्चे उन फलों को खा कर बीमार पड़ जाते हैं,

इस लिए यह मिथक प्रारंभ हो गया हैं की कनेर घर में नही लगाना चाहिए

कनेर को ऐसी जगह नही लगाना चाहिए, जहां बच्चे, जानवर आसानी से उसके फल तक पहुंच सके।

लेकिन घर के बाहर ले परिसर में कनेर को लगाया जा सकता हैं,  

कौन से पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए