Vastu Tips In Hindi: घर में भूलकर भी नहीं  रखें ये चीजें, वरना शुरू होगा  बुरा वक्त

पीतल के बर्तन  अगर आपके घर में पीतल के पुराने बर्तन रखे हैं और रोजमर्रा के जीवन में पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो यह आपको अपने स्टोर रूम या किचन से तुरंत बाहर कर देना चाहिए।

क्योंकि माना जाता है कि पीतल के बर्तनों को अंधेरे में रखने से इसमें शनिदेव का वास हो जाता है। वहीं शनि के दुष्प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं।

इसलिए अगर पुराने पीतल के खराब बर्तन पड़े हैं तो उन्हें तुरंत घर से निकाल दें

जंग लगी चीजें अगर आपके घर में लोहे के पुराने सामान या औजार पड़े हैं तो इन्हें तुरंत घर में बाहर निकाल दें। क्योंकि जिन सामानों या औजारों का काम नहीं पड़ रहा है तो इनमें जंग लग जाती है

फिर धीरे-धीरे वास्तुदोष उत्पन्न हो जाता है। साथ ही इन्हें घर में रखने से क्लेश और परेशानियां बढ़ती हैं। वास्तु के अनुसार, जंग लगने के बाद यह औजार और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं।

बंद घड़ी वास्तु के अनुसार घर में बंद घड़ी रखना अशुभ माना जाता है। इसलिए कभी भी घर में बंद घड़ी नहीं रखना चाहिए।

बंद घड़ी दीवार पर टांगने से घर के सदस्यों का बुरा समय शुरू हो जाता है। ऐसे में या तो इस घड़ी को ठीक कराकर दीवार पर टांग दें या फिर इसे घर से बाहर निकाल दें।