vast tips tulsi:अगर तुलसी का पौधा सूख जाय तो किस दिन उखाड़ना चाहिए

तुलसी के पोधे में माँ लक्ष्मी का निवास होता है तो अगर तुलसी का पोधा गया है तो उसे कभी भी फेकना नहीं चाइये  बल्कि 

वास्तु के अनुसार तुलसी का पोधा कभी भी रविबार ,एकादशी सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, पूर्णिमा, अमावस्या ,पितृपक्ष ,  और सूतक,  के  दिन नहीं  उखाड़ना चाहिए

इन दिनों कों छोडकर आप तुलसी का पोधा कभी उखाड़ सकते है 

तुलसी का पोधा हमेशा नहाकर उखाड़े साथ ही उखाड़ते समयमाँ लक्ष्मी और विष्णु का धयान करे फिर उखाड़े 

तुलसी का पोधा उखाड़ने के बाद इसे बहते जल में प्रवाहित कर दे 

अगर आप जल में प्रवाहित नहीं कर सकते तो इसे सुखाकर इसकी लकडियों कों हवन में इस्तेमाल कर सकते है 

या फिर इसकी मोती लकड़ी से मनके बनाकर इसकी माला गले में धारण कर सकते है 

आप इसको एक साथ बांध  कर घर के मुख्या द्वार पर भी बांध सकते है