Vastu Position For Shoe rack: जूते चप्पल कौन सी दिशा में रखना चाहिए जिससे घर में पेसो कि कभी  कमी न हो 

जूता चप्पल किस दिशा की तरफ रखना चाहिए  जिससे घर में सूख शांति बनी रहे आइए जानते है

वास्तु के अनुसार जूते चप्पल  को कभी भी पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए।

वास्तु के अनुसार जूते चप्पल  का  स्टैंड पश्चिम दक्षिण या पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए

जूते चप्पल के स्टैंड के लिए  उत्तर दक्षिण दिशा और उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ के कोने का चयन करें,

 अपने घर के ईशान कोण पर भी कभी जूता का स्टैंड ना बनाएं।  

वास्तु शास्त्र के अनुसार घरके  मुख्य द्वार पर भी जूता स्टैंड ना बनाए । क्योंकि इस दिशा से ही सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।  

इसलिए घर पर जूते-चप्पल रखने के लिए दक्षिण या पश्चिम दिशा का चुनाव करें। इस दिशा में जूते-चप्पल रखना शुभ और वास्तु सम्मत माना जाता है।