किस दिन नहीं खरीदना चाहिए जूते-चप्पल,घर में आता है दुर्भाग्य

वास्तु शास्त्र के अनुसार इस  दिन जूते-चप्पल घर लाना अशुभ माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार अमावस्या, मंगलवार, शनिवार या ग्रहण वाले दिन जूते-चप्पल खरीदने से बचना चाहिए.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि का संबंध पैरों से माना जाता है,

इसलिए कहा जाता है कि शनिवार के दिन जूते-चप्पल नहीं खरीदना चाहिए.

शनिवार के दिन जूते-चप्पल खरीदने से व्यक्ति के ऊपर शनि दोष चढ़ता है. 

इससे शनि देव नाराज होते हैं और घर में दुख, दरिद्रता आती है.

नए जूते-चप्पल शुक्रवार के दिन खरीदना और रखे हुए नए जूते-चप्पल शुक्रवार के दिन ही पहनना सर्वोत्तम बताया गया है. 

, पुराने जूते-चप्पल को शनिवार के दिन किसी भी शनि मंदिर के बाहर छोड़ कर आ जाना चाहिए.

इस उपाय से शनि की कुदृष्टि से मनुष्य बच जाता है

भूलकर भी जिस बेड पर सो रहे हैं, उसके नीचे जूते-चप्पल नहीं रखें.

ऐसा करने से बेड पर सोने वाले व्यक्ति के स्वास्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और पति-पत्नी के संबंधों में भी दरार आती है.

 पुत्रदा एकादशी कब है?नोट करें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि एवं महत्व यहा क्लिक करे