Vaginal Smell Tips: योनि से नहीं आएगी बदबू, ये रहे  5 टिप्स

वजाइनल स्मेल ना आए इसके लिए डेली नहाते समय इसे बॉडी वॉश से क्लीन जरूर करे

अगर आप डेली नहाना अवॉइड करती हैं, तो इससे वजाइना से बदबू आने की समस्या बढ़ सकती है।  इसलिए atlist नियमित रूप से पैंटी जरूर बदले

ज्यादा शुगरी और ऑयली चीजें वजाइना के पीएच लेवल को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए ऐसे में हेल्दी डाइट का सेवन करे

सेक्स के बाद भी वजाइना को अच्छे से क्लीन करना ना भूले  इससे वजाइनल इन्फेक्शन का खतरा कम होता है और वजाइना से बदबू आने की समस्या भी नहीं होती। 

डेली खूब सारा  पानी पिएं इससे शरूर में जमें टॉक्सिन्स निकल जाते हैं और बॉडी भी हाइड्रेटेड रहती है वजाइना से बदबू आने की समस्या भी कम होने लगती है।