अक्सर कई लोगों की ये शिकायत रहती है कि उधार दिया हुआ पैसा समय पर वापस नहीं मिलता
ऐसे में उधार देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हो जाता है।
ऐसे में यदि कुछ वास्तु नियमों का पालन किया जाए तो कोई भी जातक ऐसी मानसिक परेशानियों से बच सकता है।
किसी भी व्यक्ति को पैसा उधार देते समय इन वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए।
ज्योतिषविद् के मुताबिक, जब कोई इंसान दक्षिण दिशा की तरफ चेहरा करके पैसा उधार देता है तो
उसके मिलने की संभावना बहुत कम होती है. इसलिए इस दिशा की ओर मुख करके कभी उधार न दें.
वहीं, जब पैसा पश्चिम दिशा की ओर देखकर लिया जाता है तो उसके बीमारियों में खर्च होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं
इसलिए वापस आता पैसा कभी पश्चिम दिशा की ओर मुख करके नहीं लेना चाहिए.
पैसों के लेन-देन का सही तरीका
उधार देते समय हमेशा याद रखे जब भी अगली बार किसी को उधार दे तो
तो पूर्व या उत्तर दिशा की ओर चेहरा करके ही पैसों का लेन-देन करें.
पैसों का लेन-देन करते समय हमेशा सीधे यानी बाएं हाथ का ही इस्तेमाल करें.
नोटों या सिक्कों को कभी भी गंदे या जूठे हाथ से नहीं छूना चाहिए। ऐसा करने से भी देवी लक्ष्मी की कृपा मिलना बंद हो जाती है।
नोट गिनते समय बार-बार थूक लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नोट गिनते समय बार-बार थूक लगाने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
Vastu tips:घर मे यहाँ रखे कामधेनु बढ़ेंगी सुख-समृद्धि -