संदीप माहेश्वरी की Success Story

आप तो जानते हैं की Sandeep Maheshwari एक प्रसिद्ध Youtuber होने के साथ-साथ Motivational speaker भी हैं।

आज लाखों लोग संदीप माहेश्वरी का सेमीनार ऑनलाइन और offline Attend करते हैं ताकि उनको जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिल सके

संदीप माहेश्वरी के सेमीनार अटेंड करने के बाद बहुत से लोग अपने जीवन में सफलता पा चुके हैं।

संदीप माहेश्वरी जन्म दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था।।

देश के आम युवा की तरह संदीप का भी सपना था की एक अच्छी जॉब करके परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारना

– संदीप को बचपन से ही क्रिएटिविटी , फोटोग्राफी आदि में दिलचस्पी थी इसलिए उन्होंने आगे चलकर फोटोग्राफी को ही अपना करियर बनाया।

– जिस समय संदीप अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे उस समय परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण संदीप को अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।

वर्ष 2000 में संदीप माहेश्वरी ने studio के बिना ही अपना फोटोग्राफी करियर शुरू किया

– इसके बाद वर्ष 2001 में किसी कारण वश संदीप को अपना कैमरा बेचना पड़ा और संदीप एक जापानी कम्पनी में काम करने लगे।

 2002 में संदीप से अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक नई कम्पनी की शुरुआत की।

लेकिन दोस्तों यह कम्पनी 6 महीने से ज्यादा नहीं चल पायी जिसके कारण कम्पनी को बंद करना पड़ा।

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी को पीटने का आरोप जाने पूरा सच -