आज हम आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो दूसरों को आप से दूर करती रहती हैं.
अगर आप में भी इनमें से कोई आदत है तो उसे आपको बदलने की कोशिश करनी चाहिए.
हर किसी से जलन: अगर आप किसी को खुश देखकर उससे जलन करते हैं तो आपको इस आदत को बदलने की जरूरत है.
किसी को भी ऐसे लोगों के साथ रहना पसंद नहीं होता जो दूसरों की खुशियों से जलते हों या दुखी होते हों.
हर चीज को दिलपर लेना
अगर आप हर छोटी-छोटी बात का बुरा मान जाते हैं, हर चीज को दिल पर ले लेते हैं तो मुमकिन है कि लोग आपको पसंद न करें.
व्यक्ति ऐसे लोगों के साथ रहना पसंद नहीं करते जो किसी भी बात का बुरा मान जाते हों.
छोटे-मोटे मजाक से अगर आपको गुस्सा आता है या आप बुरा मान जाते हैं तो इस आदत को बदलने की कोशिश करें.
बात-बात पर झूठ बोलना: झूठ बोलना सबसे बुरी आदतों में शुमार है. अगर आप बात-बात पर अपने करीबियों और दोस्तों से झूठ बोलते हैं तो कभी भी वो लोग आप पर भरोसा नहीं कर सकेंगे
धीरे-धीरे वो अपने आपको आपसे दूर कर लेंगे. इसलिए बात-बात पर झूठ बोलने की आदत को आपको जल्द के जल्द छोड़ देना चाहिए.
टालमटोल करना
कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सुबह उठने के बाद बेवजह बैठे रहते हैं, इधर-उघर घूमते रहते हैं
लेकिन यह जरूरी है कि सुबह उठने के बाद अपना काम करने की योजना बनाएं और फिर उसके हिसाब से काम करें
हर किसी से जलन: अगर आप किसी की खुशियों और कामयाबियों को देखकर खुश होने की बजाए जलन करते हैं तो आपको इस आदत को बदलने की जरूरत है