Nuts Vs Eggs: खाली पेट अंडा या नट्स दोनों में से कौन जादा  हेल्दी है

एनिमल बेस्ड (रेड या प्रोसेस्ड मीट, अंडे, डेयरी, पोल्ट्री, बटर) को प्लांट-बेस्ड (जैसे नट्स, फलियां, साबुत अनाज, जैतून का तेल) से रिप्लेस करने से कार्डियोमेटाबोलिक हेल्थ को फायदा मिलता है।

रोजाना एक अंडे की जगह अगर 25 ग्राम नट्स खाए जाए, तो इससे सीवीडी मृत्यु दर कम होती है।

Nuts Vs Eggs: खाली पेट अंडा या नट्स दोनों में से कौन सा है हेल्दी?

नट्स में मौजूद फाइबर कंटेंट ब्लड शुगर के हेल्दी लेवल को बनाए रखने में मदद करती है।

इसके विपरीत अंडे में फाइबर की मात्रा थोड़ी कम होती है, जो नट्स को इससे बेहतर बनाती है।