MP Tourism: ये हैं मध्य प्रदेश के पांच सबसे फेमस मंदिर, एक बार जरूर जाना चाहिए
महाकाल मंदिर (उज्जैन)
देश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल का प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग मंदिर मध्यप्रदेश 12 ज्योतिर्लिंगों में से एकदेश का सबसे प्रसिद्ध मंदिर माना जाताहै.
ओंकारेश्वर मंदिर (खंडवा)
खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में स्थित है. यह मंदिर मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध पवित्र नदी मां नर्मदा के किनारे स्थित हैं.
पीतांबरा मंदिर (दतिया)
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित पीतांबरा मंदिर पूरे देश में फेमस है, यहां विराजमान माता बंगुलामुखी को राजसत्ता की देवी भी कहा जाता है. देश के लगभग सभी बड़े राजनेता एक बार इस मंदिर में माथा टेकने जरूर आते हैं
मैहर माता मंदिर (सतना)
मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित मैहर माता मंदिर प्रसिद्ध देवी स्थान होने के साथ-साथ खूबसूरत पर्यटन स्थल भी हैं. मैहर देवी मंदिर देवी पार्वती के 51 शक्तिपीठों में से एक है.
सलकनपुर माता मंदिर
यह बहुत प्राचीन मंदिर है, विंध्यवासनी बीजासन देवी का यह पवित्र सिद्धपीठ देवी “दुर्गा” रेहटी तहसील मुख्यालय के पास सलकनपुर गाँव में एक 800 फुट ऊँची पहाड़ी पर है, यह भोपाल से 70 किमी की दुरी पर स्थित है।
ओरछा का रामराजा मंदिर (निवाड़ी)
निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा शहर मध्य प्रदेश का न केवल एक बड़ा पर्यटन केंद्र बल्कि यहां प्रसिद्ध रामराजा मंदिर भी हैं. रामराजा मंदिर की खासियत यह है कि यहां भगवान श्रीराम राजा के रूप में विराजे हैं
भोजेश्वर मन्दिर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग ३० किलोमीटर दूर स्थित भोजपुर नामक गाँव में बना एक मन्दिर है। इसे भोजपुर मन्दिर भी कहते हैं।