Malmas: मलमास में जरुर करे ये 5 काम बरसेगी भगवान विष्णु कि कृपा
इस साल मलमास कि शुरुवात 18 जुलाई से हो रही है और समापन 16 अगस्त को होगा।
मलमास कों पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है जो कि बिष्णु कि ही एक नाम है
मलमास में आने वाली एकादशी कि भगवान विष्णु कों खीर का भोग जरुर लगाए
मलमास में पिली चीजों का दान करे जेसे पीले कपडे पीले फल आदि
मलमास में रोज तुलसी कों घी का दिया जरुर लगाए
ओम नमो भगवते वाशुदेवय नम:का जप करते हुए तुलसी कि ११ बार परिक्रमा लगाए
मलमास में भगवान विष्णु कों पीले कनेर के फूल जरुर चढाए इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी
अगर तुलसी का पौधा सूख जाय तो किस दिन उखाड़ना चाहिए - shubh knowledge