Lohri 2024 : लोहड़ी कब है ओर क्यों मनाई जाती है?
जैसा कि भारत में बहुत से त्यौहार मनाये जाते हैं उन्ही में से एक त्यौहार है लोहड़ी
जिसे हर वर्ष मकर संक्रांति के पहले 13 या 14 जनवरी को मनाया जाता है।
लोहड़ी त्यौहार लकड़ी, सूखे उपले और रेवड़ी का त्यौहार है।
लोहड़ी के दिन मोहल्ले भर से लकड़ियां और सूखे उपले इकट्ठे किये जाते हैं और एक जगह एकत्रित कर जलाया जाता है।
उस आग के आसपास सभी मोहल्ले के लोग घूमते है और युवक-युवतियां नृत्य भी करते हैं।
। इस वर्ष 2024 में भी लोहड़ी को 14 जनवरी दिन रविवार को मनाया जाएगा
लोहड़ी क्यों मनाया जाता है?
एक पुरातन कथा के अनुसार माना जाता है दक्ष प्रजापति ने अपने यहां एक बहुत बड़ा यज्ञ रखा हुआ था
जिसमें दक्ष प्रजापति ने शंकर जी को आमंत्रित नहीं किया था क्योंकि दक्ष प्रजापति शंकर जी से नफरत करते थे।
स अपमान को माता सती नही झेल पाई और यज्ञ की हवन में अपनी आहुति दे दी तब से माता सती की याद में हर वर्ष लोहड़ी मनाई जाती है ।