अत्यधिक गुस्सा आने पर अगर घर में किसी को भी सबसे ज्यादा गुस्सा आता है और गुस्से की बजा से झगडे होते हैं तो उस घर में लक्ष्मी-जी नहीं आती है

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस घर में हर समय तनाव का माहौल बना रहता है जिसके कारण लक्ष्मी-जी उस घर में रहना पसंद नहीं करती है

Lakshmi ji : इन 5 जगहों पर बिल्कुल नहीं रुकती लक्ष्मी, आज ही सुधार लें आदतें

घर में झूठे बर्तन रखना अगर घर में खाना खाने के बाद तुरंत झूठे बर्तन या घर की रसोई में चीजें सही तरह से नही रखी गयी है तो उस घर में लक्ष्मी रहना पसंद नहीं करती है क्योंकि माता को गन्दगी बिल्कुल पसंद नहीं है

शाम को झाड़ू लगाने से कहते हैं कि शाम का समय घरों में लक्ष्मी-जी के आने का समय होता है और इस वजह से घर में शाम के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए

उत्तर दिशा में कूड़ा रखने से उत्तर दिशा में कूड़ा नहीं रखना चहिए। अगर ऐसा करने से लक्ष्मी-जी उस घर में वास नहीं करती. शाम के समय नमक का दान करने से

अगर आप शाम के समय पडोसी, मित्र या फिर किसी  रिश्तेदार को नमक का दान करते हैं तो उस घर में लक्ष्मीजी नहीं रहती है

क्योंकि नमक को कमाया जाता है और शाम के समय उसे दान किया जाना शुभ नहीं माना जाता है।.

जिस घर पर साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता या फिर उठने बैठने के सही नियम नहीं है नहीं अपनाए जाते उन लोगों के घर पर माता लक्ष्मी जल्दी में रूकती.

व्यक्ति का आज आलसी होना धन का गलत तरीके से प्रयोग करना माता लक्ष्मी पसंद नहीं करती।

मुर्खो का आदर और महिलाओ का अपमान जहां पर मूर्खों को आदर किया जाता है या फिर महिलाओं का सम्मान नहीं होता वहां पर मां धन की देवी मां लक्ष्मी वास नहीं कर पाती।