मिटटी का तेल मिट्टी का तेल या केरोसिन के प्रयोग से कॉकरोच बहुत तेजी से घर से भागते हैं।

केरोसिन को स्प्रे कैन में भरकर या फिर पुरानी रखी किसी बोतल में छेद करके जहाँ पर कॉकरोच सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं वहाँ इसका छिड़काव कर दें

लौंग का उपयोग लौंग की खुशबू भी कॉकरोचों को भागने का एक आसान उपाय हैं। घर के कोनों में, स्टोर रूम,

किचन में लौंग की कालिया रख दें। इसकी गंध से कॉकरोच घर से भाग जायेंगे. लांच की जगह भी हर दिन बदलते रहे।

पुदीना(धनिया) का उपयोग पुदीने की तेज खुशबू भी कॉकरोच को घर से भागने का एक कारगर उपाय हैं।।

घर में जहाँ-जहाँ कॉकरोच रहते हैं वहाँ पर पुदीने की पत्तियां रख दें। ऐसा करने से कॉकरोच भाग जायेंगे

नीम का पानी नीम एक ऐसा वृक्ष हैं जिसके हजारों फायदे हैं. सदियों से ही इसका उपयोग कीटों को मारने और दूर भागने के लिए किया जाता रहा हैं।

नीम के पतियों में वोलेटाइल तत्व मौजूद हैं जो कि कीटों को दूर भागते हैं। नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इसका छिडकाव कॉकरोचों वाली जगह पर डाल दें।

तेज पान पत्ता लौंग और पुदीने की तरह यह भी कॉकरोचों को घर से भागने का एक क्रांतिकारी उपाय हैं। तेज पान से भी तीक्ष्ण गंध आती हैं जो कि कॉकरोचों को घर से दूर रखता हैं।

बेकिंग सोडा आजकल अधिकांश घरों में बेकिंग सोडा मिल ही जाता हैं यह भी कॉकरोचों को मारने के लिए आपका अच्छा हथियार साबित हो सकता हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको

एक कप में थोडा सा बेकिंग सोडा लेकर शक्कर के साथ घोल बना ले। इस घोल को कॉकरोचों वाली जगह पर डाल दे शक्कर की खुशबू कॉकरोचों को अपनी और आकर्षित करेगी। लेकिन यह मिश्रण कॉकरोचों के लिए जहर जैसा काम करेगा।