शरीर में इन संकेतों के दिखते ही समझ लें किडनी होने वाली है खराब

ज्यादातर लोग किडनी डैमेज होने के शुरुआती संकेतों को पहचान नहीं पाते हैं.

किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों को बहुत जल्दी थकान महसूस होने लगती है. साथ ही साथ थोड़ा सा चलने पर कमजोरी होने लगती है. किडनी की बीमारी की वजह से एनीमिया, थकावट और कमजोरी होने लगती है.

नींद न आना जब किडनी ठीक से ब्लड को फिल्टर नहीं करता है तो शरीर की गंदगी बाहर नहीं निकल पाती है. इससे नींद आने में मुश्किल, मोटापा और किडनी की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.

ड्राई और खुजलीदार स्किन जब किडनी में मिनरल्स, पोषक तत्व की कमी होने लगती है. तो स्किन ड्राई होने लगते हैं साथ ही साथ खुजली होने लगती है.

जल्दी पेशाब आना किसी भी तरह की किडनी की बीमारी में टॉयलेट में कई तरह के बदलाव दिखते हैं. जरूरत से ज्यादा पेशाब आना किडनी की बीमारी के संकेत हो सकते हैं.

किडनी डैमेज के आम लक्षणों में टॉयलेट में झागदार यूरिन आना सभी लक्षणों में से एक लक्षण है. यूरिन में बुलबुले आने जिससे साफ पता चले कि यूरिन में प्रोटीन मौजूद है

आप भी हैं कब्ज से परेशान ,करे इन 5 फलों का सेवन, तुरंत होगा फायदा -