हिन्धू धर्म में कलावा बांधने की परम्परा हे इसे एक पवित्र रक्चा सूत्र के रूप में जाना जाता हे 

हिन्धू धर्म के अनुसार इन पेडों पर कलावा बांधने से लक्ष्मी प्रसन्न होती हे 

शमी  कहते हे शनिबार के दिन शमी के पद पर कलावा बांधने से शनि देव प्रस्सन  हो जाते जिससे राहु का दुष्प्रभाव भी कम होता है

बरगद कहते हैं बरगद के पेड़ में कलावा बांधने से अकाल मृत्यु जैसे योग टल जाता इसलिए वट सावित्री व्रत के दिन बरगद के पेड़ की पूजा में सुहागने  बरगद के पेड़ पर कलावा बांधकर सुहाग की रक्षा की कामना करती है

केला  कहेते हे केले के पेड़ में विष्णु भगवान का वास  है.अगर  गुरुवार के दिन केले के पेड़ में पूजा करने के साथ-साथ कलावा बंधाते से   विष्णु भगवान और बृहस्पति देव का आशीर्वाद मिलता है और दांपत्य जीवन में खुशमय होता है.

मनी प्लांट  मनी प्लांट का संबंध सुक्र ग्रह से माना जाता है. कहते हैं कि शुक्रवार के मनी प्लांट में कलावा बांधने से शुक्र ग्रह मजबूत होती है.

तुलसी   तुलसी के पौधे में कलावा बांधने से तुलसी की कृपा हमेशा बनी रहती हे जिससे बुरी सकती हाबी नहीं होती .

पीपल  पीपल के पेड में कलाबा बांधने से सकरत्मकता आती हे मंगलबार और सनिबर के दिन कलाबा जरूर बंधे