Split Ends: दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ये रहे 3 हेयर मास्क

दोमुंहे बालों की समस्या को कम करने के लिए शहद से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

शहद और पानी का हेयर मास्क

शहद और पानी का हेयर मास्क बनाने का तरीका

शहद और पानी का हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच- शहद 3 कप- गर्म पानी लेना है ओर अच्छे से मिक्स कर लेना है

अब इस मिश्रण को बालों पर शैंपू के बाद लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद बालों को पानी से धोएं।

यह मिश्रण बालों की रफनेस को दूर करने के साथ उनको चमकदार बनाता है।

बालो की लम्बाई बढने से रुकने का मुख्य कारण एवं बालों को लंबा करने के घरेलु उपाए

चर्बी का दुश्मन है ये दाना बर्फ की तरह पिघला देगा फैट