चेहरे के ये  5 लक्षण जिन्हें देखकर पता लगा सकते हैं बीमारी के बारे मे 

जब हमारे शरीर में किसी बीमारी के पनपने की शुरुआत होती है, किसी जरूरी विटामिन की कमी होती है, तो चेहरे पर इसका असर देखा जा सकता है।

आंखों के नीचे की त्वचा में सूजन या आई बैग केवल सौंदर्य को ही प्रभावित नहीं करते बल्कि इस बात का इशारा भी करते हैं कि आपकी सेहत में काफी कुछ गड़बड़ है. यदि आपकी आंखें थकी हुई और सूजन युक्त हैं तो आपको पुरानी एलर्जी हो सकती है.  

त्वचा पर पीलापन है तो यह भी एक गंभीर संकेत है. त्वचा का यह पीलापन आपके शरीर में रक्त की कमी यानी कि एनीमिया का संकेत हो सकती है.

आईब्रोज के बालों का सामान्य से हल्का होना थायरॉइड लेवल में उतार-चढ़ाव को दिखाता है

– महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल हार्मोनल इंबैलेंस और पीसीओडी की तरफ इशारा करते हैं। ऐसा शरीर में मेल हार्मोन्स के बढ़ने की वजह से होता है।

– स्किन पिगमेंटेशन यानी झाइयों का मतलब है कि आपके शरीर में विटामिन-बी 12 की कमी हो रही है।