Happy Dussehra Wishes: दशहरा पर अपनों के साथ शेयर करें इस पर्व की बधाई
. इस दिन को बुराई पर अच्छाई के दिन से नाम से जाना जाता है. प्रभु श्री राम ने आज ही के दिन लंकापति रावण का अंत कर लंका पर विजय हासिल की थी.
इस दिन हिंदू धर्म में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. शाम के समय रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का दहन किया जाता है और खुशियां मनाई जाती है
इसीलिए इस दिन को विजयदशमी के नाम से जाना जाता है. इस खास पर्व पर अपनों को भेजें विजयदशमी के ये बधाई संदेश, मैसेज और इमेज और दें इस दिन की शुभकामनाएं.
भगवान राम आपको दशहरे के इस शुभ दिन
सफलता का आशीर्वाद दें.
और करें आपके सपनों को पूरा.
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
रामजी की कृपा से आप पर हो खुशियों की बौछार,
ऐसी शुभकामनाएं हमारी, आप करो स्वीकार।
दशहरा की शुभकामनाएं
रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।
जैसे श्री राम ने जीत ली थी लंका,
वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया
इस दशहरा मिल जाएं आप को,
दुनिया भर की सारी खुशियां
दशहरा पर्व की शुभकामनाएं।
जब तक इंसान प्रभु राम के पथ पर चलेगा,
तब तक हर आतंकी रावण ऐसे ही जलेगा.
विश यू हैप्पी दशहरा!!
यह जश्न मनाने का समय है,
बुराई पर अच्छाई की जीत का समय है.
आइए हम इसी सच्ची भावना को जारी रखें.
हैप्पी दशहरा!"