शास्त्रों में बताया गया है कि गुड़हल का फूल मां काली को बहुत प्रिय है।

जो भक्त लाल गुड़हल के फूलों से नियमित मां दुर्गा और काली की पूजा करता है माता उन पर बड़ी प्रसन्न रहती है।

गुड़हल का फूल नकारात्मक ऊर्जा से भी रक्षा करता है,

धन की देवी मां लक्ष्मी को कमल फूल के साथ ही लाल रंग का गुड़हल फूल  अतिप्रिय है.

शुक्रवार को महालक्ष्मी को इसे समर्पित कर उनकी असीम कृपा पाई जा सकती है

गुड़हल के फूल का लाल रस इकट्ठा कर उससे लक्ष्मी यंत्र बनाकर पूजा मेें रखने से भी लाभ होता है.

अगर आप धन, संपत्ति और खुशहाली चाहते हैं तो पूजा में मां लक्ष्मी को यह फूल जरूर चढ़ाएं.

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को 5 लाल रंग के गुड़हल फूल चढ़ाकर पूजा करें. इससे धन में वृद्धि होगी..

शादी-विवाह में परेशानी आ रही है तो.

लाल रंग का गुड़हल फूल मां लक्ष्मी को लगातार 11 शुक्रवार तक पूजा में चढ़ाएं

मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शुक्रवार का दिन समर्पित है.

इस दिन पूजा में माता को 2 लाल गुड़हल के फूल चढ़ाए और खीर का भोग लगाए.

इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है.