google ai bard kya he

यह बेसिक लेवल पर ChatGPT जैसा ही है | Google Bard AI के माध्यम से आप अपने पूछे गए सवालों का तुरंत जवाब पा सकते हैं

बार्ड LaMDA और गूगल के अपने कन्वर्सेशनल एआई चैटबॉट पर आधारित है।

गूगल कंपनी ने भी यूजर्स के सवालों के सही और सटीक जवाब देने के लिए अपने एआई चैटबॉट को डेवलप किया है और इसका नाम गूगल बार्ड (Bard) रखा गया है।

बार्ड का अर्थ होता है पेशेवर कहानीकार या कवि। अतः एक आदिवासी कवि-गायक जो वीरों और उनके कामों पर विभिन्न प्रकार की रचना और पाठ तैयार करने में कुशल होता है।

यह उपयोगकर्ताओं के प्रश्नों का उत्तर देगा और उनसे बातचीत करेगा।

देखा जाए तो चैट डिप्टी और गूगल वार्ड एआई दोनों ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करते हैं दोनों का उद्देश्य लोगों तक सही जानकारी तेज रिस्पांस के साथ पहुंचाना है |

ChatGPT के पास जो भी डाटा और इंफॉर्मेशन है वह सभी आज के समय में 2021 तक का ही अवेलेबल है और उसी के आधार पर वह लोगों के सवालों का जवाब देता है |

जबकि google bard ai के पास करंट (latest) इंफॉर्मेशन होता है, इसलिए हम यह कह सकते हैं कि google bard ai, chatGPT से ज्यादा भरोसेमंद है |

क्या हम Google बार्ड का उपयोग कर सकते हैं