आज के समय में यूरिक एसिड की बीमारी बड़ी कॉमन हो गई है

यूरिक एसिड बढ़ने के कारण आपके शरीर में कई परेशानी होती है जैसे  जोड़ों में दर्द, उठने-बैठने में परेशानी 

एक महिना  रोज इन 5 पत्तियों के सेवन से जड़ से खत्म हो जायेगा यूरिक एसिड

पान का पत्ता पान के पत्ते के प्रयोग से भी यूरिक एसिड कंट्रोल कर सकते है  इसके लिए रोज  इसे कच्चा चबा सकते हैं। लेकिन  साथ  मे किसी भी तरह के तंबाकू का इस्तेमाल न करें।

तुलसी की पत्तियां:  तुलसी की पत्तियों में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं।

ये गुण यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद करते हैं। रोजाना  नियमित रूप से तुलसी की पत्तियों को चबाने से  यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है

पुदीने की पत्तियां: पुदीने की पत्तियाँ यूरिक  एसिड को शरीर से बाहर निकालने में मदद करते हैं। पुदीने की पत्तियों को चबाकर खाया जा सकता है या इसका रस भी पिया जा सकता है।

करी पत्ते:   यूरिक एसिड के स्तर को कम करने के लिए करी के  पत्तों को सब्जियों में डालकर या इसका रस भी पिया जा सकता है।