summer skin care ti[ps धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें
खीरे का जूस
सन टैन हटाने के लिए के लिए खीरे के जूस में कॉटन बॉल डिप करके प्रभावित जगह पर लगाएं।
हल्दी और बेसन
कप बेसन में एक टीस्पून हल्दी और पानी मिलाकर पतला पेस्ट बनाएं और चेहरे, गर्दन और बॉडी पर लगाएं। सूखने पर गुनगुने पानी से स्क्रब करते हुए साफ करें।
आलू
कच्चे आलू का रस स्किन पर ब्लीच की तरह काम करता है और यही वजह है कि इसे आंखों के काले घेरे कम करने नें कारगर पाया गया है।
कच्चे आलू के रस से स्किन की टैनिंग भी कम होती है। इसे फेस पर स्लाइस में काट के लगाएं या फिर इसका रस निकालकर बॉडी के प्रभावित जगहों पर लगाएं। 10 से 12 मिनट में धो दें।
नींबू-चीनी का स्क्रब
कच्चे दूध में नींबू के रस की कुठ बूंद डालें और इस मिश्रण को हाथ और पैर पर लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। सूखने पर गुनगुने पानी से धोएं।
दही और टमाटर का जूस
टमाटर का छिलका उतारकर ब्लेंडर में 1 से 2 टीस्पून दही के साथ ब्लेंड करें। इसे टैन हुई त्वचा पर 20 मिनट लगाकर छोड़ दें।
पपीता और शहद
चार से पांच पके हुए पपीता के क्यूब्स को मैश करें और इसमें शहद मिलाएं। इसे प्रभावित एरिया पर लगाकर 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। पानी से धो दें।
एलोवेरा
धूप से काली हुई त्वचा के इलाज के रूप में एलोवेरा किसी रामबाण की तरह है। फेस पर टैनिंग के असर को कम करने के लिए नियमित एलोवेरा जेल लगाने से बहुत राहत मिलती है।