धनतेरस के इन 5 उपायों से बरसेगा मां लक्ष्मी और कुबेर देवता का आशीर्वाद

झाडू़ लाती है गुडलक होती है.

धन तेरस के दिन यदि तमाम नई चीजों के साथ यदि झाड़ू खरीदकर लाई जाए तो उससे घर की गरीबी और नकारात्मकता दूर .

.वस्त्र दान है महादान

धनतेरस के दिन जरूरतमंद लोगों को वस्त्र बांटना महादान माना गया है. मान्यता है कि वस्त्र दान से धन की देवी मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं. जिनकी कृपा से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

 लोहा खरीदनें से बचे

धनतेरस के दिन कुछ चीजों  से बचना चाहिए अन्यथा शुभ की बजाय अशुभ फल की प्राप्ति होती है.  धनतेरस पर कांच, चीनी मिट्टी और लोहे के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए.

उधार का लेन-देन अशुभ

मान्यता है कि धनतेरस पर धन के लेन-देन से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. जिससे व्यक्ति की अर्थिक वृद्धि रुक जाती है और उसके पास धन नहीं टिकता है.

आरोग्य के लिए करें ये उपाय.

 धनतेरस के दिन ही भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. ऐसे में इस दिन उनका आशीर्वाद पाने के लिए विशेष रूप पूजा करें और साथ ही यम देवता के नाम अपने घर के बाहर चौमुखा दिया जलाएं.