Chaturmas 2023: कब शुरू होगा चातुर्मास में  क्‍या करें और क्‍या न करें

इस साल 29 जून से ही चातुर्मास शुरू  होगा

– चातुर्मास में  तामसिक भोजन, शराब, नॉनवेज, अंडा आदि चीजों को नहीं खाना चाहिए.

तुर्मास  में विवाह समारोह, सगाई, सिर मुंडवाना और बच्चे का नामकरण, गृहप्रवेश जैसे  मांगलिक कार्य करने की मनाही है.

– चातुर्मास में दही, मूली, बैंगन और साग आदि खाने के लिए मना किया जाता है.

– अगर आप चातुर्मास के दौरान चार माह का व्रत रखते हैं या कोई विशेष साधना करते हैं तो इस बीच यात्रा न करें.

– चातुर्मास में दान-पुण्‍य का विशेष महत्‍व बताया गया है. इस बीच धन, वस्त्र, छाता, चप्पल और अन्न का दान आदि करें. इससे आपकी तमाम समस्‍याएं दूर होंगी.

 चातुर्हास में हरी  की उपासना करनी चाहिए. इस बीच आप विशेष अनुष्‍ठान, मंत्र जाप, गीता का पाठ आदि कर सकते हैं.

Chaturmas 2023: कब शुरू होगा चातुर्मास में  क्‍या करें और क्‍या न करें