इस योगासन से दूर होगी सेहत से जुड़ी 6 समस्‍या

तितली आसन योग में सबसे महत्वपूर्ण आसनों में से एक है, जिसके बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ हैं।

तितली आसन किडनी और लिवर को बेहतर कार्य करने के लिए उत्तेजित करता है।  यह लिवर और किडनी में जमा फैट को कम करता है।

यह पाचन संबंधी समस्‍याओं जैसे कब्‍ज को रोकता है, क्‍योंकि तितली आसन करते समय पेट और आंतों पर प्रेशर बनता है, जिससे शरीर तनाव पैदा करता है।

जब हम इस तितली आसन को करते हैं, तब ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिमाग में ब्लड फ्लो बेहतर होता है और यह तनाव, चिंता, सिरदर्द कम करता है।

प्रेग्‍नेंसी में रेगुलर तितली आसन करना प्रेग्‍नेंट महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है और यह नॉर्मल डिलीवरी को बढ़ाता है।

इस आसन को करते समय थाइज की मसल्‍स पर प्रेशर बनता है, जो थाइज की एक्‍स्‍ट्रा चर्बी कम करने में मदद करता है।