गर्मी तेज पड़ रही है ऐसे मे कार मे ac तो चलाना पड़ेगा लेकीन लोगो का सोचना है
कि एसी ऑन करने से माइलेज काफी कम हो जाएगा।
लगातार AC चलाने से गाड़ी की माइलेज पर कितना असर होता पड़ता है
चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
कार में AC चलाते समय, माइलेज में बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
लगातार AC चलाने से कार की माइलेज में 5 से 7 फीसदी की गिरावट आ सकती है।
कार बिना एसी के 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है तो एसी चलाने पर ये फर्क 13 से 14 k/mका आ जाएगा।
अगर आप स्पीड में कार चला रहे हैं तो ऐसे मे AC ऑन रखने से माइलेज पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता .और
अगर आप खिड़कियां खोलकर कार चलाते हैं तो माइलेज थोड़ा कम हो जाता है
ऐसे में जब आपका मन करें तब AC का मज़ा लें सकते है
कुत्ता पालने के फायदे और नुकसान -