15+ अयोध्या में घूमने की जगह

श्री राम जन्म भूमि मन्दिर इसके निर्माण का काम विश्व के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है

हनुमान गढ़ी भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी का मन्दिर हनुमान गढ़ी अयोध्या में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है

कनक भवन कनक भवन मन्दिर अयोध्या के सबसे फेमस मंदिरों में से एक है।

सरयू घाट अयोध्या दर्शन की शुरुआत सरयू नदी के किनारे स्नान करने से शुरू होती है

सीता की रसोई यह एक ऐतिहासिक रसोई है जिसका उपयोग देवी सीता द्वारा किया जाता था।

राम की पैड़ी अयोध्या में राम की पैड़ी सरयू घाट पर स्थित है

गुलाब बाड़ी गुलाब बाड़ी वैदेही नगर में स्थित है।

मणि पर्वत अयोध्या भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या के  कासी गंज में स्थित मणि पर्वत 65 फिट ऊँचा है

काले राम मन्दिरमन्दिर अयोध्या अयोध्या में नागेश्वर नाथ मन्दिर के बगल में स्थित है काले राम का मन्दिर  बहुत ही प्रसिद्ध है