बवासीर को जड़ से खत्म कर देगा ये पीला फूल 

लाइफस्टाइल में बदलाव और खराब खानपान के कारण भी बवासीर की समस्या हो सकती है।

बवासीर की बीमारी में गेंदे के फूल का इस्तेमाल पुराने समय से ही किया जा रहा है। आप इसका कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

बवासीर के इलाज के लिए 5-10 ग्राम गेंदे के फूलों को घी में भूनकर दिन में तीन बार लें। इससे बवासीर में होने वाली ब्लीडिंग या खूनी बवासीर में फायदा मिलता है।

खूनी बवासीर में आप 5 से 10 ग्राम गेंदे के फूलों के रस का दिन में 2 से 3 बार सेवन करें, ऐसा करने से आपको फायदा होगा।

बवासीर के इलाज के लिए आप करीब 10 से 15 ग्राम गेंदे के पत्तों को 2 ग्राम काली मिर्च एक साथ पीस लें। इस पेस्ट को पानी के साथ पिएं, आपको लाभ मिलेगा।

250 ग्राम गेंदे के पत्ते और दो किलों केले की जड़ को पानी में भिगोकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह इसका अर्क निकालें और अच्छी तरह से छान लें।

रोजाना 15 मिली अर्क का सेवन करने से भी बवासीर में फायदा मिलता है।

खूनी बवासीर का रामबाण इलाज हल्दी, दर्द और सूजन से राहत पाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल