Tata Punch EV:टाटा पंच ईवी का प्राइस कितना  जानिए पूरी डिटेल

हाल ही में टाटा पंच ईवी से पर्दा उठाया गया है की इस नई इलेक्ट्रिक कार को 17 जनवरी 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा और इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। हालांकि लॉन्च से पहले टाटा इसके बैटरी पैक और रेंज से जुड़ी जानकारी भी शेयर कर सकती है।  हाल ही में इस गाड़ी का एक टीजर वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। जिसमें गाड़ी की झलक देखने को मिली है। टाटा पंच ईवी में क्या कुछ मिलेगा खास? इस बारे में जानिए आगे:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Tata Punch EV:टाटा पंच ईवी का प्राइस कितना  जानिए पूरी डिटेल

टाटा ईवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाड़ी का टीजर वीडियो साझा किया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि गाड़ी किस तरह से परफॉर्मेंस करती है। इस टीजर में ये गाड़ी ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी फर्राटे भरती हुई दिखती है। यह टेस्टिंग म्यूल पानी के अंदर भी चलता है।

प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन

बता दें, इस गाड़ी को टाटा मोटर्स के नए प्लेटफॉर्म acti.ev पर तैयार किया गया है और इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली यह पहली गाड़ी होगी। खबर है कि ये सेम प्लेटफॉर्म कंपनी की आगामी हैरियर ईवी और टाटा कर्वव के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।

उम्मीद की जा रही है कि इसमें जो बैटरी पैक प्रदान किया जाएगा वह सिंगल चार्ज में 300 से 600 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। इसे दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

Tata Punch EV इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनके साथ अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। यहां देखें इसके पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन:

Tata Punch EVStandard RangeLong Range
Battery Size (kWh)25 kWh35 kWh
Power (PS)82 PS122 PS
Torque (Nm)114 Nm190 Nm
Claimed Range (km)315 km400 km

पंच ईवी के दोनों वर्जन में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जिनमें से बड़ा बैटरी पैक ऑप्शन ज्यादा परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा। हालांकि, इन दोनों बैटरी पैक्स की रेंज की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है। tata ने दावा किया था कि यह गाड़ी बड़े बैटरी पैक के साथ 500 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होगी, लेकिन हमारा मानना है कि यह गाड़ी इस बैटरी पैक के साथ 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज दे सकती है।

केबिन व फीचर अपडेट

केबिन

टाटा ने पंच ईवी के केबिन की केवल हल्की सी ही झलक दिखाई है। इसमें मल्टी लेयर डिजाइन वाला ब्लैक एंड व्हाइट ड्युअल टोन केबिन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 स्पोक व्हाइट एंड ग्रे स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसमें टाटा का इल्यूमिनेटेड लोगो नजर आएगा साथ ही इसमें सेंटर कंसोल को ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। 

फीचर्स 

इसके स्टीयरिंग व्हील के पीछे 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25 इंच का ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है। 

टचस्क्रीन के नीचे ही इसमें टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल,वायरलेस फोन चार्जर,12 वोल्ट का सॉकेट और यूएसबी टाइप ए और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स दिए गए हैं। 

पंच इलेक्ट्रिक कार में टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह सर्कुलर ड्राइव सिलेक्टर दिया गया है मगर इसमें डिस्प्ले भी दी गई है। इसके बाजू में ही ड्राइव मोड्स के लिए बटन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स दिए गए है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट में सेंटर कंसोल में मल्टी फंक्शन रोटरी डायल दिया गया है। 

फ्रंक मिलेगा इसमें 

टाटा ने इसके फ्रंक को भी शोकेस किया है जिससे अंदाज लगाया जा सकता है इसमें एसेसरीज के तौर पर फ्रंक ट्रे दी जाएगी। 

बैटरी पैक और रेंज 

टाटा ने इसमें दिए गए पावरट्रेन को लेकर तो कोई जानकारी नहीं दी है, मगर माना जा रहा है कि नई पंच ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। यह टाटा के नए एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी और इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। 

टाटा पंच ईवी का प्राइस

टाटा पंच ईवी की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से रहेग। यह गाड़ी एमजी कॉमेट ईवी, टाटा टियागो ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी, जबकि टाटा नेक्सन ईवी से यह ज्यादा सस्ती होगी।

शुरू है ऑनलाइन बुकिंग

इस गाड़ी को कंपनी के ऑथराइज्ड डीलरशिप और साइट पर बुक किया जा सकता है। इसके लिए टोकन राशि 21,000 रुपये निर्धारित की गई है। कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि इस गाड़ी के लिए 17 जनवरी 2024 से सेल शुरू होगी।

read more

15+ अयोध्या में घूमने की जगह Ayodhya Mai free Rukne Ki Jagah : अयोध्या में यहां पर है रहना खाना फ्री Rangoli Design: प्रभु श्रीराम के आगमन पर बनाइए घर में सुंदर रंगोली, रेलवे में 10वीं पास-ITI वालों के लिए निकली 5000 से ज्यादा वैकेंसी 31 जनवरी से पहले घर बैठे करा लें फास्टैग की केवाईसी
15+ अयोध्या में घूमने की जगह Ayodhya Mai free Rukne Ki Jagah : अयोध्या में यहां पर है रहना खाना फ्री Rangoli Design: प्रभु श्रीराम के आगमन पर बनाइए घर में सुंदर रंगोली, रेलवे में 10वीं पास-ITI वालों के लिए निकली 5000 से ज्यादा वैकेंसी 31 जनवरी से पहले घर बैठे करा लें फास्टैग की केवाईसी