कौन थीं ‘दंगल’ फेम सुहानी भटनागर? सुहानी भटनागर उम्र, सुहानी भटनागर कैसे हुई मृत्यु, जीवनी, Suhani Bhatnagar Death News, age, latest news, death reason, movies, Suhani Bhatnagar kaun hai, Suhani Bhatnagar instagram
Suhani Bhatnagar Died:आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया है। बीते कुछ दिनों से सुहानी का दिल्ली के AIIMS में इलाज चल रहा था। वो फरीदाबाद के सेक्टर 17 में रहती थीं।
कुछ दिन पहले ही उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था। इसके इलाज के लिए वो जो दवाइयां ले रही थीं, उसके रिएक्शन के चलते सुहानी की पूरी बॉडी में पानी भर गया था। इसी रिएक्शन के चलते शुक्रवार शाम उनका दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया। शनिवार को सेक्टर-15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में सुहानी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कौन थी सुहानी भटनागर?
सुहानी भटनागर बॉलीवुड की मशहूर चाइल्स आर्टिस्ट थीं. उन्हें आमिर खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म “दंगल” (2016) में बबीता फोगट के जूनियर वर्जन के रूप में उनकी भूमिका के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई. उन्होंने कई टेलीविजन विज्ञापनों में भी काम किया था.
सुहानी भटनागर की मौत कैसे हुई
सुहानी भटनागर की मौत की वजह उनकी पूरी बॉडी में फ्लूड जमा होना बताया जा रहा है. कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं, उसका उन पर साइड इफेक्ट हुआ और धीरे-धीरे उनके शरीर में फ्लूड जमा होने लगा. वह काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं. आज सुहानी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट पर किया जाएगा.
पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में आना चाहती थीं
‘दंगल’ में सुहानी ने आमिर खान की छोटी बेटी (जूनियर बबीता फोगाट) का रोल किया था। इस फिल्म के अलावा वो कुछ टीवी एड में भी नजर आई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने काम से ब्रेक लेकर पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया। उन्होंने अपने कई इंटरव्यूज में कहा था कि वो पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में वापसी करेंगीं।
25 नवंबर 2021 को किया था आखिरी पोस्ट
सुहानी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती थीं. हालाँकि, उनकी आखिरी पोस्ट नवंबर 2021 की थीय अपनी आखिरी पोस्ट में उन्होंने कुछ सन-किस्ड सेल्फी शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, “नवंबर??इस शब्द के बाद, उन्होंने एक प्रश्न चिह्न भी जोड़ा, जिससे यह प्रतीत होता है कि वे इस माह के प्रति कुछ संकेत कर रही थीं। संभवतः उन्हें यह आभास हो गया था कि यह उनका अंतिम माह है और यह उनकी अंतिम प्रविष्टि है।
फिल्म रिलीज के बाद स्कूल पहुंचीं तो लाइफ बदल गई
पंजाबी परिवार में जन्मी सुहानी फरीदाबाद की रहने वाली थीं। 2016 में फिल्म ‘दंगल’ की रिलीज के बाद दिए एक इंटरव्यू में सुहानी ने कहा था, ‘फिल्म रिलीज के बाद जब मैं पहली बार स्कूल पहुंची तो मेरी पूरी लाइफ ही बदल चुकी थी। मुझे सभी से खूब सारा पॉजिटिव रिएक्शन, प्यार और सपोर्ट मिला। मैंने इस फिल्म की ट्रेनिंग के लिए 6 महीने की लीव भी ली थी और उस वक्त भी सभी ने मेरा काफी सपोर्ट किया था। मेरे पैरेंट्स ने हमेशा मेरे हर फैसले में साथ दिया है।’
वहीं फिल्म ‘दंगल’ में कास्ट होने का किस्सा शेयर करते हुए सुहानी ने बताया था कि उन्हें किसी ने दिल्ली जाकर फिल्म का ऑडिशन देने के लिए अप्रोच किया था। वो वहां गईं और फिर उन्हें मुंबई से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का कॉल आया। इसके बाद सुहानी ने मुंबई जाकर आमिर खान के साथ कुछ सीन परफॉर्म किए। आमिर को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आई और सुहानी को फिल्म मिल गई।
सुहानी भटनागर के निधन का कारण
सुहानी भटनागर अपने जीवन के अंतिम चरणों में स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों से जूझ रही थीं। हाल ही में उनके साथ एक दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद वे नियमित रूप से दवाइयाँ ले रही थीं। कुछ दवाइयों की प्रतिक्रिया से उनके शरीर में जल संचय हो गया था, जिसके कारण उनका उपचार जारी था। दुर्भाग्यवश, उनकी साँसों की डोर और नहीं बढ़ सकी और सुहानी भटनागर इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। यह भी उल्लेखनीय है कि 2016 में ‘दंगल’ फिल्म में नज़र आने वाली छोटी सुहानी भटनागर ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्म जगत में करियर बनाने की इच्छा जताई थी। इस दौरान, वह सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ सतत संपर्क में रहीं।