सरगम कौशल का जीवन परिचय | Sargam Koushal Biography In Hindi


सरगम कौशल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, मिसेज वर्ल्ड 2022, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म,करियर, शिक्षा, विवाह, संपत्ति,  नेटवर्थ (Sargam Koushal Biography In Hindi, Who Is Sargam Koushal, Mrs. World 2022 Winner, Mrs India World, Cast, House, Age, Birthday,Date Of Birth, Age, Family, Child, Education, Husband, Marriage, Net Worth, Hight In Feet,  Instagram )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत की सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली है और वो एक शिक्षक और मॉडल है. 63 देशों की महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए सरगम ने ये खिताब अपने नाम किया.जम्मू की एक महिला ने तक़रीबन 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का ताज भारत को दिलवाया है. सरगम ​​कौशल को Mrs World 2022 का ताज पहनाया गया. सरगम ने 62 देशों की सुन्दरियों को पीछे छोड़ मिसेज वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया है. आज के इस लेख में हम आपको मिसेज वर्ल्ड 2022 सरगम कौशल का जीवन परिचय (Sargam Koushal Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देंगे

Sargam Koushal Biography In Hindi

सरगम कौशल का जीवन परिचय (Sargam Koushal Biography In Hindi)

नाम (Name) सरगम कौशल (Sargam Koushal)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 17 सितंबर 1990
जन्म स्थान (Place) जम्‍मू, भारत
होम टाउन जम्‍मू, भारत
उम्र (Age) 32 वर्ष (2022 तक)
धर्म (Religion) हिन्दू hindu
पेशा (Profession) मॉडल और टीचर
शिक्षा (Educational Qualification) अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर
स्कूल (School) प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
कॉलेज (College) जम्‍मू यूनिवर्सिटी
नागरिकता (Nationality) भारतीय indian
राशि (Zodiac Sign) कुंभ
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित (merrid)
शादी की तारीख (Marriage Date)2017
प्रसिद्धी (Fame) मिसेज वर्ल्ड 2022


कौन है सरगम कौशल (Who is Sargam Koushal)

सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं. सरगम मॉडल होने के साथ-साथ एक शिक्षिका भी हैं. सरगम ने इसी साल उन्होंने मिसेज इंडिया 2022 में भी भाग लिया और इस खिताब को जीता. अब उन्होंने मिसेज इंडिया के तौर पर मिसेज वर्ल्ड 2022 में हिस्सा लिया था और उन्होंने ये खिताब जीतकर इतिहास रच डाला.सरगम की साल 2017 में शादी हो गई थी और उनके पति का नाम आदित्य मनोहर शर्मा (Sargam Kaushal Husband) है जो भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर है. सरगम कौशल आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बच्चों को पढ़ाने का काम करती थी. उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

सरगम कौशल का जन्‍म और प्रारंभिक जीवन (Sargam Koushal Birth & Early Life)

सरगम कौशल का जन्‍म सोमवार, 17 सितंबर 1990 को जम्‍मू, भारत में हुआ था। उनके पिता का नाम जीएस कौशल और माता का नाम रीमा खजुरिया हैं। उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम मंथन कौशल हैं।

सरगम कौशल की शिक्षा (Sargam Koushal Education)

सरगम कौशल की शुरूआती पढ़ाई प्रेजेंटेशन कान्‍वेंट सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल से पूरी हुई हैं उसके बाद उन्‍होंने आगे की पढ़ाई के लिए जम्‍मू विश्‍वविद्यालय में दाखिला लिया जहां उन्‍होंने अंग्रेजी साहित्‍य की पढ़ाई पूरी की।

सरगम कौशल लम्बाई, वजन, शारीरिक माप (Sargam Koushal Physical Stats)

ऊंचाई (Sargam Koushal’s height5 फीट 6 इंच (168 cm)
वजन (Weight) 60 किलोग्राम
शारीरिक माप (Body Measurements) 36-25-35
आँखों का रंग (Eye Color) भूरा
बालो का रंग( Hair Color) भूरा

सरगम कौशल का करियर (Sargam Koushal Career)

सरगम कौशल ने सबसे पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक टीचर के रूप में काम किया था. इसके बाद इन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाया.
मॉडलिंग के दौरान ही इनकी शादी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर आदित्य से हो गई. लेकिन शादी के बाद भी इन्होने मॉडलिंग करना नही छोड़ा और साल 2018 में कई तरह के ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा रही.
15 जून 2022 को NESCO सेंटर, मुंबई में सरगम ने मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था और यह अवार्ड मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 की विजेता नवदीप कौर ने दिया था.

दिसम्बर 2022 में सरगम ​​कौशल को अमेरिका के लास वेगास में आयोजित एक समारोह में मिसेज वर्ल्ड का ताज पहनाया (Mrs World List) गया. सरगम ने इस ताज को 21 साल बाद भारत वापस लाने के लिए 63 देशों की खूबसूरत महिलाओं को मात दी है. यह ताज अमेरिका की मिसेज वर्ल्ड 2021 शायलिन फोर्ड ने पहनाया है.

सरगम कौशल मिसेज वर्ल्ड 2022 (Sargam Koushal Mrs World 2022)

मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 और मिसेज वर्ल्ड 2022 में नेशनल कॉस्ट्यूम विनर नवदीप कौर ने सरगम ​​कौशल को मिसेज वर्ल्ड 2022 ताज (Sargam Koushal Wins Mrs World 2022) पहनाया. मिसेज इंडिया वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने के बाद सरगम ​​अब मिसेज वर्ल्ड 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस इवेंट का आयोजन अमेरिका में हुआ था. इसमें 63 देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया.

सरगम कौशल ने विजेता बनने के बाद कहा –

“सभी को नमस्‍कार, मैं सरगम कौशल, मिसेज इंडियन वर्ल्‍ड 2022 हूँ। मैं यहां आकार बहुत खुश हॅूं। मैं अपनी भावनाओं को शब्‍दों में नहीं बता सकती। मेरे पास यह मुकुट हैं जिसकी मुझे कई वर्षों से इच्‍छा थी, और मैं आपको मिसेज वर्ल्‍ड 2023 में देखने की उम्मीद करती हूँ।”

मिसेज इंडिया वर्ल्‍ड 2022 का ताज पहनने के बाद सरगम का अगला उद्देश्‍य मिसेज वर्ल्‍ड 2023 का ताज हासिल करना हैं वह भारत के लिए मिसेज वर्ल्‍ड का खिताब फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगी।

देश में आखिरी बार यह खिताब डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने साल 2001 में मिसेज वर्ल्ड का ताज हासिल किया था. अदिति यह ताज जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ अदिति गोवित्रीकर एक अभिनेत्री है और इन्होने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम भी किया है जिनमे दे दना दन, भेजा फ्राई और स्माइल प्लीज जैसी फिल्मे शामिल है.

दुनिया में पहली मिसेज वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट की शुरुआत साल 1984 में हुई थी, जो सिर्फ शादीशुदा महिलाओं के लिए बनाई गई है. पहले इस ब्यूटी पेजेंट का नाम मिसेज अमेरिका था, जिसे बाद में बदलकर मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड कर दिया गया. इसके बाद साल 1988 में इसका नाम बदलकर मिसेज वर्ल्ड रख दिया गया. पहली मिसेज वर्ल्ड टाइटल विजेता श्रीलंका की रोजी सेनायाके थीं.

आज के इस लेख में हमने आपको बताया मिसेज वर्ल्ड 2022 सरगम कौशल का जीवन परिचय (Sargam Koushal Biography In Hindi)  के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

यह भी पढ़े

harnaz sandhu biography in hindi| हरिनाज़ संधू की जीवनी हिंदी मे

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय |Raju Srivastav Biography in Hindi

FAQ- सरगम कौशल कोंन है

ANS – मिसेज वर्ल्ड 2022

मिसेज वर्ल्ड 2022 ka खिताब किसने जीता

Sargam Koushal

Sargam Koushal की उम्र कितनी है ?

Ans-Sargam Koushal की उम्र 32 वर्ष है,