Sawan 2023: शिवजी के प्रिय और पवित्र माह सावन के शुरू होते ही चारों ओर माहौल भक्तिमय हो गया है. सावन महीने में शिवजी के मंत्रों का जाप करना बहुत लाभकारी होता है और इससे महादेव प्रसन्न होते हैं.

Sawan 2023 chant lord shiva 10 powerful mantra will change your luck in sawan maas Sawan 2023: बदल जाएगी किस्मत, चमक जाएगा भाग्य! सावन में ये 10 मंत्र दिलाएंगे शिव का आशीर्वाद
सावन 2023
By: shubham sharma

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sawan 2023, Lord Shiva Mantra Jaap: भगवान शिव की अराधना के पावन माह सावन की शुरुआत 04 जुलाई से हो चुकी है, जिसकी समाप्ति 31 अगस्त 2023 को होगी. सावन में की गई पूजा, अराधना, व्रत, जप, तप आदि से महादेव प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. इसलिए सभी को इस माह का लाभ उठाना चाहिए.

सावन महीना को बुद्धि, ज्ञानवृद्धि, ऐश्वर्य, धन, सुख-सौभाग्य की प्राप्ति और सर्वव्याधि नाश के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इस माह शिवलिंग पर दुग्ध या जल की निर्मल धारा से अभिषेक करते हुए इन मंत्रों का जाप करें. इन शक्तिशाली व चमत्कारी शिव मंत्रों के जाप से भाग्योदय होगा और शिव की असीम कृपा प्राप्त होगी.

सावन 2023: शिवजी के 10 मंत्र (Lord Shiva Mantra)

‘ॐ नम: शिवाय’
‘नम: शिवाय’ मंत्र पांच तत्वों (पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि और आकाश) का प्रतिनिधि करता है. इस मंत्र के जाप से भगवान शिव भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और इस मंत्र का जाप करने से मानसिक शांति भी प्राप्त होती है.
‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥‘
यह ‘महा मृत्युंजय’ मंत्र है. इसे मृत संजीवनी मंत्र कहा जाता है. यह शिवजी के शक्तिशाली मंत्रों में एक हैं, जिसकी रचना रचना मृकण्ड ऋषि के पुत्र मार्कंडेय ऋषि ने की है. सावन में इस मंत्र का जाप करने से अकाल मृत्यु और रोग का भय दूर हो जाता है.
‘ॐ नमो भगवते रुद्राय’
सावन महीने में इस मंत्र का जाप करने वाले भक्त को भय से मुक्ति मिलती है और भगवान शिव को प्रसन्न होते हैं.
‘ॐ हं हं सह:’
सावन में सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप जरूर करें. इससे शिव की कृपा, शक्ति और प्रसिद्धि प्राप्त होती है.
‘ॐ नमः शिवाय व्योमकेश्वराय’
सावन में शिवजी के भक्तों को इस मंत्र का जाप करना बहुत लाभकारी होता है. इस मंत्र के जाप से आत्मिक उन्नति और सर्व-शक्ति प्राप्ति का फल मिलता है.
‘ॐ पार्वतीपतये नमः’
शिवजी मां गौरी के पति हैं. इसलिए शिवजी को ‘पार्वतीपतये’ कहा जाता है. यह मंत्र देवी पार्वती के नाम से जुड़ा है. इसलिए इसके जाप से शिवजी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं.
‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्’
इस मंत्र में भगवान शिव के साथ ही हनुमान की स्तुति की गई है. सावन माह में इस मंत्र का जाप करने वाले को सभी बाधाओं और दुखों से मुक्ति मिलती है.
‘ॐ शंकराय नमः’
सावन में शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए आप इस मंत्र का जाप जरूर करें. खासकर अघोरी और तांत्रिक साधना वाले शिव भक्त इस मंत्र का करते हैं.
‘ॐ नमः शिवाय गङ्गाधराय’
सावन में इस मंत्र का जाप करने से जीवन में धैर्य और सहनशीलता बढ़ती है .
‘ॐ नमः शिवाय शान्ताय’
इस मंत्र का जाप करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और भक्त चिंता से मुक्ति जीवन जीते हैं.

भगवान शिव के दर्शन कैसे करें

सोमवार के दिन अक्षत, चंदन, धतूरा, दूध, आक, गंगा जल, और बेल पत्र आदि भगावन शिव को अर्पित करना चाहिए. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और शुभ आशीर्वाद देते हैं. – घर में सुख-शांति और खुशहाली बनाए रखने के लिए सोमवार के दिन भोलेनाथ को घी, शक्कर और गेंहू के आटे का बना भोग लगाएं और उनकी आरती करें।

नोट:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि writter किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. अगर आपको हमारे द्बारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें whatsapp पर फॉलो करे.यहाँ आपको कई प्रकार कि जानकारी प्राप्त होगी।

भगवान विष्णु के दस अवतार और उनके अवतारों की कथा

Threads ऐप क्या है, यह threads twitter से कैसे अलग है: 10 पॉइंट्स में समझें,

1 thought on “Sawan 2023: शिवजी के प्रिय और पवित्र माह सावन के शुरू होते ही चारों ओर माहौल भक्तिमय हो गया है. सावन महीने में शिवजी के मंत्रों का जाप करना बहुत लाभकारी होता है और इससे महादेव प्रसन्न होते हैं.”

Comments are closed.