RRB Group D Practice Set : वे छात्र जो RRB Group D की तैयारी में जुटे हुए है। उनके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड कि तरफ से घोषित तिथि के अनुसार RRB Group D की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी इसलिए यहां, पर भारतीय संविधान (Polity) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के प्रश्न हिंदी में प्रदान किये जा रहे है इस पोस्ट में, हमने कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और उत्तरों के भारतीय संविधान के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर अपडेट किए हैं , जिससे प्रतियोगी छात्रों को परीक्षा मे जाने से पहले आसानी हो.
RRB Group D Polity Practice Set 2021
परीक्षा में जाने से पहले संविधान के इन अति महत्प्रपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ ले
1.राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत परामर्श ले सकते है ?
1.अनुच्छेद 123
2. अनुच्छेद 352
3. अनुच्छेद 312
4. अनुच्छेद 143
Ans-अनुच्छेद 143
2.लोकसभा एवं राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
1. अनुच्छेद 105
2. अनुच्छेद 108
3 अनुच्छेद 110
4 .अनुच्छेद 85
Ans – अनुच्छेद 108
3.नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितना होता है ?
1. 6 वर्ष
2. 5 वर्ष
3. 3 वर्ष
4. तय नही है
Ans-6 वर्ष
4. संविधान का कौन सा अनुच्छेद “प्रेस की स्वतंत्रता” की बात करता है ?
1. अनु. 15
2. अनु. 16
3. अनु. 22
4. अनु.19
Ans: अनु.19
5.किस अनुच्छेद के तहत अवशिष्ट शक्तियाँ केंद्र के पास हैं ?
1.अनुच्छेद 245
2.अनुच्छेद 246
3 .अनुच्छेद 247
4.अनुच्छेद 248
Ans-अनुच्छेद 248
6.संविधान सभा ने अन्तिम रूप से संविधान को कब पारित किया था ?
1.26 नवम्बर, 1949
2.26 नवम्बर, 1950
3.26 जनवरी 1949
4.26 जनवरी 1950
Ans- 26 नवम्बर, 1949
7.संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
1. डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद
2. जवाहरलाल नेहरु
3. गांधी
4. सरदार पटेल
Ans- डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद
8.किस अनुच्छेद के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?
1.अनुच्छेद 21
2.अनुच्छेद 21(A)
3.अनुच्छेद 20
4.अनुच्छेद 19
Ans- अनुच्छेद 21 (A)
9.वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?
1.अनुच्छेद 220
2.अनुच्छेद 320
3.अनुच्छेद 280
4.अनुच्छेद 180
Ans- अनुच्छेद 280
10.संविधान में मौलिक अधिकारों की व्यवस्था किस देश के संविधान से ली गई है ?
1.संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
2. रूस
3. अफ्रिका
4. ब्रिटेन
Ans- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
RRB Group D polity टेस्ट2021
11.लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
1.21 वर्ष
2.23 वर्ष
3.20 वर्ष
4.25 वर्ष
Ans- 25 वर्ष
12.भारतीय संसद का उच्च सदन क्या कहलाता है ?
1. लोकसभा
2. राजसभा
3. विधानसभा
4. विधानमंडल
Ans- राज्यसभा
13.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल हैं ?
1.अनुच्छेद-51 (A)
2.अनुच्छेद-51
3.अनुच्छेद-50
4.अनुच्छेद-52
Ans- अनुच्छेद-51 (A)
14.भारतीय संविधान को कुल कितने भागों में बँटा गया है ?
1.21
2.22
3.25
4.26
Ans – 22 भाग
15.राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के तहत देश में राष्ट्रीय आपात की घोषणा करता है ?
1.अनुच्छेद 352
2.अनुच्छेद 351
3.अनुच्छेद 350
4.अनुच्छेद 360
Ans- अनुच्छेद 352
16.संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?
1.9 दिसम्बर, 1946
2.12 दिसम्बर, 1947
3.10 दिसम्बर, 1946
4.13दिसम्बर, 1947
Ans – 9 दिसम्बर, 1946
17. नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति का उल्लेख किस अनुच्छेद में है ?
1.अनुच्छेद 146
2.अनुच्छेद 148
3.अनुच्छेद 147
4.अनुच्छेद 142
Ans- अनुच्छेद 148
18.दल-बदल से सम्बन्धित कानून का उल्लेख किस अनुसूची में है ?
1.11 वी अनुसूची
2.10 वी अनुसूची
3.12वी अनुसूची
4.13वी अनुसूची
Ans – 10 वी अनुसूची
19.समान कार्य के लिए समान वेतन” किस प्रकार का अधिकार है ?
1. मौलिक अधिकार है
2. आर्थिक अधिकार है
3. मौलिक कर्तव्य है
4. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का अंग है
Ans- राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का अंग है
20 निम्न में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है ?
1.लोकसभा अध्यक्ष
4. निर्वाचन आयुक्त
3. राज्यपाल
4. उच्च न्यायलय के न्यायधीश
Ans-राज्यपाल