RaRaju Srivastav Biography in Hindi
एक बहुत ही फेमस भारतीय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मृत्यू (Raju shrivastav death) 21 सिंतबर को हो गई। उन्हे 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर दौडते वक्त हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद में ही वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थे। वो इस वक्त कोमा में थे और जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे। देश भर में उनकी सेहत को लेकर दुआये मांगी जा रही थे। आम आदमी की जिन्दगी की ट्रेजिडी को अपनी कॉमेडी बनाकर दुनिया भर को हसाने वाले राजू विस्तार की अब तक की जिन्दगी कैसी रही है। इस लेख में हम आपको राजू श्रीवास्तव की अब तक की जिन्दगी के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
असली नाम (Real Name) –सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
निक नेम (Nick Name ) –गजोधर, राजू भैया
जन्मदिन (Birthday) –25 दिसंबर 1963
जन्म स्थान (Birth Place) –कानपुर, यूपी, भारत
उम्र (Age )– 59 साल (साल 2022 )
राशि (Zodiac) –मीन राशि
नागरिकता (Citizenship) –भारतीय
गृह नगर (Hometown) –कानपुर, यूपी, भारत
धर्म (Religion) –हिन्दू
राशी (Zodiac sign/Sun sign)– मकर राशि
लम्बाई (Height)– 5 फीट 7 इंच
वजन (Weight) –70 किलो
आँखों का रंग (Eye Color) –काला
बालो का रंग( Hair Color)– काला
पेशा (Occupation) –हास्य कलाकार
शुरुआत (Debue ) फिल्म (अभिनेता) : –तेज़ाब (1988)
टीवी (कलाकार) : –द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज (सीजन 1)
वैवाहिक स्थिति Marital Status –विवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date ) –1 जुलाई 1993
सैलरी (Salary )— ₹6-7 लाख प्रति शो
कुल संपत्ति (Net Worth)— 13 करोड़ रुपये
Raju Shrivastav Biography in Hindi
राजू श्रीवास्तव का जन्म 24 दिसंबर 1963 को भारत के खूबसूरत राज्य उत्तर प्रदेश के प्रचलित जिले कानपुर में हुआ। राजू बहुत ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते थे बचपन से ही कलाकार बनना और फिल्म में काम करने का शौक था जिस वजह से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मुंबई आ गए।
मुंबई में राजू श्रीवास्तव है अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करके प्रचलिता तहसील की और थिएटर में काम करने लगे इसके बाद अलग-अलग हास्य शो में उन्होंने काम किया। The great Indian laughter challenge में काम करने पर उन्हें भारत भर में प्रचलिता हासिल हुई। इस शो में उन्होंने आम आदमी के जीवन में आने वाली छोटी-छोटी परेशानियों पर व्यंग किया जिसके बाद हर घर में राजू श्रीवास्तव एक प्रचलित कॉमेडियन के नाम से गूंजने लगे।
धीरे-धीरे उन्होंने बहुत सारे बॉलीवुड फिल्मों में भी कॉमेडियन के रूप में काम किया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के दौरान उनके नाम को स्वच्छ भारत के मोर्चे को भारत भर में प्रचलित करने के लिए नामांकित किया गया था।
श्रीवाराजू स्तव का प्रारंभिक जीवन
Biography of Comedian Raju Srivastav:- राजू श्रीवास्तव का प्रारंभिक जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है। राजू बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है उनके पिता एक साधारण व्यापारी थे अपने भाई के साथ मिलकर उनके पिता व्यापार को आगे चलाते है। राजू बचपन से ही फिल्मों में और टीवी में काम करना चाहते थे अपने हास्य व्यक्तित्व के जरिए वे बड़ी आसानी से लोगों का दिल जीत लेते थे।
इसलिए राजू श्रीवास्तव मुंबई में अपने करियर की शुरुआत करने आते हैं और अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के जरिए अपने शुरुआती करियर को रूप देते है। उन्हें अपने करियर में प्रचलिता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के शो से मिली, जिसके बाद उन्हें बिग बॉस 3 में बुलाया गया 2 महीने तक बिग बॉस में रहने के बाद वह आउट हुए। इसके अलावा 1988 में तेजाब फिल्म के साथ हो उन्होंने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया जिसके बाद जर्नी बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, द ब्रदर्स, जैसी कुछ फिल्मों में एक कॉमेडियन कलाकार के रूप में नजर आए।
Raju shrivastav love story in hindi
राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी की तरह ही उनकी रियल लव स्टोरी भी काफी ज्यादा फिल्मी है। उनकी लव स्टोरी की शुरूआत तब हुई थी जब वो अपने भाई की बारात लेकर फतेहपुर पहुंचे थे। वहा उन्हे शिखा नाम की एक लड़की से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। उन्हे जब शिखा की छानबीन करनी शुरू की तो उन्हे पता चला कि वो तो उनकी भाभी के चाचा की बेटी है। उन्हे जब शिखा के घर के बारे में पता किया तो उन्हे पता चला कि वो इटावा में रहती थी। फिर क्या था किसी ना किसी बहाने उन्होने शिखा से बात करना शुरू कर दिया। शिखा को पटाने के लिए सबसे पहले उन्होने उसके भाइयो को पटाया।
राजू श्रीवास्तव को प्यार तो हो गया है लेकिन शादी करने के लिए उन्हे अपनी जिन्दगी में कुछ करना भी जरूरी था। इसी लिए वो 1982 में मुंंबई आ गये। फिर जो हुआ वो तो आपको पता ही है। राजू श्रीवास्तव जब कामयाब हो गये तो उन्होने शिखा को एक चिट्टी लिखकर ये पूछा कि कही उसकी शादी कही फिक्स तो नही हो गई है। शिखा ने इस बात का खुलकर जवाब तो नही दिया। राजू श्रीवास्तव ने फिर शिखा के घर वालो तक अपनी बात पहुंचाई। शिखा के घर वाले मान गये। इस तरह 17 मई 1993 को राजू श्रीवास्तव की लव स्टोरी एक शादी में बदल गई।
राजू श्रीवास्तव का करियर | Career of Raju Srivastava
राजु श्रीवास्तव का कैरियर बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो बहुत ही छोटे कामों से की थी मगर धीरे-धीरे अपनी कला की वजह से भारत भर में प्रचलित हुए। राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत मिमिक्री से की थी जहां अलग-अलग थिएटर में वे अमिताभ बच्चन के मिमिक्री करते थे। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग कॉमेडी शो में भाग लिया कुछ के ऑडिशन में उन्हें छोड़ दिया गया तो कहीं शो में हार गए। मगर उन्होंने भारत के सबसे प्रचलित धारावाहिक में काम किया है जिसमें ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी का महाकुंभ, कॉमेडी सर्कस, शक्तिमान, और बिग बॉस शामिल है।
मगर जब राजू श्रीवास्तव ने ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में ट्राई किया तब उनका आम आदमी पर किया जाने वाला व्यंग भारत हर के आम आदमी के घरों में उनके नाम को प्रचलित बना दिया। इसके बाद राजू श्रीवास्तव अपने कॉमेडी के शो अलग-अलग जगह पर रखने लगे लोग उन्हें पैसे देकर कॉमेडी करने के लिए बुलाते थे। राजू श्रीवास्तव धीरे-धीरे इतने प्रचलित हो गए कि 1988 में आई अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से उन्होंने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया। इस दौरान उन्होंने बहुत सारे बॉलीवुड फिल्मों में एक कॉमेडियन कलाकार के रूप में काम किया और जर्नी बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी, जैसी फिल्मों से काफी ख्याति बटोरी।
अंत में राजनीति की तरफ जाते हुए 2014 में अखिलेश यादव की पार्टी की तरफ से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला मगर उन्होंने उस पार्टी को छोड़कर 11 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े और स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को संभालने के लिए प्रधान मंत्री ने उनका नाम भी नामांकित किया गया। हालांकि वर्तमान समय में एक कॉमेडियन के रूप में काम कर रहे हैं और अपने बहुत सारे कामों से उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है
राजू श्रीवास्तव का परिवार | Raju Srivastav Family
राजू श्रीवास्तव का एक साधारण छोटा सा मिडिल क्लास परिवार था जो वर्तमान समय में काफी अच्छी स्थिति पर पहुंच चुका है। राजू श्रीवास्तव के परिवार में उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव कानपुर में एक साधारण व्यापारी थे। उनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है, इसके अलावा उनकी कोई बहन नहीं है मगर एक बड़े भाई हैं जिनका नाम दीपू श्रीवास्तव है।
पिता का नाम (Father’s Name)–रमेश चंद्र श्रीवास्तव
माता का नाम (Mother’s Name)–सरस्वती श्रीवास्तव
भाई का नाम (Brother ’s Name)–दीपू श्रीवास्तव
पत्नी का नाम ( Wife ’s Name)–शिखा श्रीवास्तव
बेटे का नाम (Son ’s Name)–आयुषमान श्रीवास्तव
बेटी का नाम (Daughter ’s Name)–अंतरा श्रीवास्तव
वर्तमान समय में राजू श्रीवास्तव की शादी शिखा श्रीवास्तव से हुई है और उनके दो बच्चे है। जिसमें लड़के का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव है।
राजू श्रीवास्तव का फिल्म करियर
Film career of Raju Srivastava:- कॉमेडी की दुनिया से प्रचलित होने के बाद राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन के रूप में अलग-अलग तरह के फिल्मों में काम करने लगे थे। राजू ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1988 में आई अनिल कपूर के फिल्म तेजाब से की थी। इसके बाद ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उन्हें प्रचलिता मिली जिसके बाद उन्होंने एक स्टैंडअप कॉमेडी शो, कॉमेडी का महाकुंभ, कॉमेडी सर्कस, शक्तिमान, बिग बॉस 3, जैसे धारावाहिक में काम किया।
इसके बाद बाजीगर, मैने प्यार किया, जर्नी बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी, ब्रदर्स, मैं प्रेम की दीवानी, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, और फिरंगी जैसी फिल्मों में काम किया है। राजू श्रीवास्तव का फिल्मी करियर बहुत बड़ा नहीं रहा लेकिन उन्होंने जितने भी फिल्मों में काम किया है वह काफी प्रचलित रही है।
राजू श्रीवास्तव नेटवर्थ | Srivastav Net worth
राजू श्रीवास्तव ने भारत के सबसे प्रचलित धारावाहिक में काम किया है और कुछ हिट फिल्मों में भी अपना बेहतरीन योगदान दिया है। इसके साथ ही उन्हें किंग ऑफ कॉमेडी के नाम से भी जाना जाता है। यह दर्शाता है कि राजू श्रीवास्तव का नेटवर्थ काफी बेहतरीन है। हमने इस पर रिसर्च करके पाया कि राजू श्रीवास्तव की वर्तमान नेटवर्क 2 बिलियन डॉलर की है।
राजू श्रीवास्तव शो करने का ₹6 लाख से ₹7 लाख चार्ज करते है। इसी के अनुसार उनकी सालाना कमाई ₹12 करोड़ है। उनकी कुल संपत्ति 2 बिलियन डॉलर की आंकी गई है।