Karwa Chauth 2022 Date: कब है करवा चौथ व्रत? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ का पर्व सनातन हिन्दू शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए करवाचौथ का व्रत रखती हैं. इस बार करवा चौथ का त्योहार 13/14 अक्टूबर कब मनाया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Karwa Chauth 2022 Kab Hai:

karwa chauth 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है।

क्यों खास है करवा चौथ

शास्त्रों से अनुसार कहा जाता है कि जब पांडव वन-वन भटक रहे थे उस समय भगवान श्री कृष्ण ने द्रौपदी को इस दिव्य व्रत के बारे बताया था. इसी व्रत के प्रताप से द्रौपदी ने अपने सुहाग की लंबी उम्र का वरदान पाया

करवा चौथ 2022 तिथि

पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की की शुरुआत 13 अक्टूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट पर होगी। वहीं अगले दिन 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा। 

करवा चौथ चतुर्थी तिथि 2022चतुर्थी तिथि

आरंभ- 13 अक्तूबर 2022 को सुबह 01 बजकर 59 मिनट पर

चतुर्थी तिथि का समापन- 14 अक्तूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर

करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त 2022

इस बार करवा चौथ की पूजा के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार 13 अक्तूबर 2022 को करवा चौथ पर पूजा का सबसे अच्छा मुहूर्त शाम 04 बजकर 08 मिनट से लेकर 05 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। यह मुहूर्त अमृतकाल है। इसके अलावा सुहागिन महिलाएं करवा चौथ की पूजा दिन के अभिजीत मुहूर्त काल में भी की जा सकती है। मुहूर्त शास्त्र के अनुसार कोई भी शुभ कार्य या पूजा उस दिन के अभिजीत मुहू्र्त में किया जा सकता है।

अमृतकाल मुहूर्त- शाम 04 बजकर 08 मिनट से शाम 05 बजकर 50 मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 21 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक

करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय : शाम 08 बजकर 09 मिनट पर होगा

देश के प्रमख शहरों में करवा चौथ पर चांद के निकलने का समय

करवा चौथ पर चांद निकलने का समय

शहर समय
दिल्ली – 8 बजकर 09 मिनट पर
नोएडा – 8 बजकर 08 मिनट पर
मुंबई – 8 बजकर 48 मिनट पर
जयपुर – 8 बजकर 18 मिनट पर
देहरादून – 8 बजकर 02 मिनट पर
लखनऊ -7 बजकर 59 मिनट पर
शिमला -8 बजकर 03 मिनट पर
गांधीनगर -8 बजकर 51 मिनट पर
इंदौर – 8 बजकर 27 मिनट पर
भोपाल –8 बजकर 21 मिनट पर
अहमदाबाद – 8 बजकर 41 मिनट पर
कोलकाता -7 बजकर 37 मिनट पर
पटना – 7 बजकर 44 मिनट पर
प्रयागराज -7 बजकर 57 मिनट पर
कानपुर – 8 बजकर 02 मिनट पर
चंडीगढ़ – 8 बजकर 06 मिनट पर
लुधियाना -8 बजकर 10 मिनट पर
जम्मू -8 बजकर 08 मिनट पर
बंगलूरू -8 बजकर 40 मिनट पर
गुरुग्राम -8 बजकर 21 मिनट पर
असम – 7 बजकर 11 मिनट पर

करवा चौथ 2022 पूजा विधि (Karwa chauth 2022 pujan vidhi)

करवा चौथ के दिन सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्‍प लें. पहले हाथ में गंगाजल लेकर भगवान का ध्यान करें. फिर जल को किसी गमले में डाल दें. इसमें पूरे दिन निर्जला उपवास रखा जाता है. इस दिन पीली मिट्टी से माता गौरी की चित्र बनाएं. उन्हें लाल चुनरी, बिंदी, सुहाग सामग्री, रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य आदि अर्पित करें. माता को आठ पूरियों की अठावरी और हलवे का भोग लगाएं.
इसके बाद दोपहर के समय करवा चौथ के व्रत की कथा सुनें. रात को चंद्रोदय के समय चंद्रमा को अर्घ्‍य दें और पति की लंबी उम्र की कामना करें. इसके बाद एक छलनी लेकर चंद्र दर्शन करें और उसी छलनी से पति को देखें. आखिर में पति के हाथों से जल ग्रहण करें और व्रत खोलें. इसके बाद सास या घर में मौजूद किसी बुजुर्ग महिला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें और सुहाग की दीर्घायु की कामना करें.

FAQ- Q. कब है करवा चौथ का व्रत (Karwa chauth 2022 date and time)

13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट से 14 अक्टूबर को रात 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी. उदिया तिथि के कारण करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखा जाएगा

Q. क्या करवा चौथ में पानी पी सकते हैं?

ans. इस दिन, महिलाएं एक दिन का निर्जला व्रत रखती हैं, जिसका अर्थ है कि वे इस दिन सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच पानी या भोजन का सेवन करने से बचती हैं ।

Q. पूजा के बाद करवा का क्या करें?

ans. पूजा करने के बाद, करवा दान किया जाता है

Q. करवा चौथ पर सास क्या देती है

Ans- सरगी प्यार और आशीर्वाद का प्रतीक है जो एक सास अपनी बहू को भेजती है, आमतौर पर करवा चौथ से एक दिन पहले। सरगी अनिवार्य रूप से सुबह से पहले का भोजन है जिसे एक विवाहित महिला करवा चौथ व्रत शुरू करने से पहले खाती है।