Hello दोस्तों मेरा नाम शुभम है और आज हम जिस टॉपिक पे बात करने जा रहे है बो टॉपिक है की कैसे instagram पे अपने followers(फोल्लोवर) को बढ़ाये ,बो भी बिलकुल असली followers, आप सोच रहे होंगे, की हमने तो youtube और google पे कई विडियो और आर्टिकल पड़े है लेकिन उससे कभी हमें कोई फायेदा नहीं हुआ, जी बिलकुल आप सही सोच रहे है क्यों की आप ने आज तक जितने भी लोगो के आर्टिकल पड़े होगे बो खुद भी instagram के बारे में कुछ नहीं जानते होगे,लेकिन में आपको बता दू की आज में आपको जो भी बताने ज रहा हु बो 100% काम करता है जिससे मेने बहुत कम समय में अपने followers काफी हद तक बढाये है, मेरे आपने खुद के instagram पर 5 पेज हे जिनमे से 2 इसे पेज है जिनको में पूरा टाइम देता हु मेरा पहेला पेज है healthbuty_fhttps://instagram.com/healthbuty_fashion?igshid=NmQ2ZmYxZjA=ashion और दूसरा पेज है shubhknohttps://instagram.com/shubhknowledge?igshid=NTE5MzUyOTU=wledge, जिनपे मेरे follower आप लिंक पे क्लिक करके देख सकते है चलिए अब आगे बड़ते हे और जानते है की instagram परfollowers केसे बढ़ाते है,
*रोज नियमित रूप से पोस्ट करे।,Post regularly 2023
दोस्तों ये सबसे जादा जरुर है की आप रोज नियमित रूप से पोस्ट करे ये instagram पर जल्दी सफलता के लिए ये सबसे जादा जरुरी है की आप रोज पोस्ट करे,रोज पोस्ट करने से इन्स्टाग्राम पर आपकी सुचना जाती है की ये अकाउंट जो रोज पोस्ट करता है और इन्स्टा ग्राम खुद उस अकाउंट को आगे बढता है, और आपके पास नए followers को भेजता है जिससे आपके फोल्लोवर्स बड़ते है,रोज पोस्ट करने से आपकी अकाउंट की रीच बढती है और जिससे आपके followers बड़ते है।
*अपने Instagaram Account को प्रोफ़ेशनल अकाउंट में बदले
दोस्तों इन्स्ताग्राम पर तेजी से Real Followers को बढाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Account को Professional Account में Switch करना होगा, दोस्तों हम जब अपना इन्स्ताग्राम अकाउंट को बनाते हैं, तो वहां पर हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट Normol Account में Switch रहता हैं।
आपको बता दे की इंस्टाग्राम के Professional Account में जब आप Switch होते हैं। तो वहां पर आपको इंस्टाग्राम के तरफ से कई सारे टूल मिलते हैं, जिससे आप अपने इंस्टाग्राम पर डाले जाने वाले पोस्ट ज्यादा SEO Friendly बना पाते हैं, और इससे आपका Post का Reach बहुत ज्यादा बढ़ने लगता हैं।
और कही ना कही इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम भी Professional Account को ज्यादा Reach देता हैं, अब इसमें कोई शक की बात नहीं हैं की जब आपके पोस्ट को ज्यादा Reach मिलेगा , तो आपको इंस्टाग्राम पोस्ट भी वायरल हो जायेगा, और जब आपके INSTAGRAM पर डाला गया Post Viral हो जायेगा, तो आपके अकाउंट पर बहुत तेजी से ऑर्गेनिक फॉलोअर्स बढ़ना शुरू हो जाएंगे।
*एक ही कैटेगरी पर कंटेंट बनाए
एक बात आपको ध्यान में रखना है की आपको हमेसा एक ही विषय से सम्बंधित कंटेंट अपने Instagram Account पर बनाये, चलिए इसे एक उदाहरन के द्वारा समझते हैं.
Example – मान लीजिये की अगर आप Comedy से संबंधित कंटेंट बनाते है तो हमेसा कॉमेडी कंटेंट ही डाले और यदि आप शायरी से समबन्धित कंटेंट बनाते है तो हमेसा शायरी से संबंधित कंटेंट ही डाले, इस प्रकार आप किसी एक ही कंटेंट को डाले.
इससे आपको फायदा यह होगा की आपकी एक Audience बढ़ेगी और आपका Engangement Rate भी बढेगा, जिससे आपका Indirectly Follower भी काफी तेजी से बढ़ेगी.
इसलिए आपको शुरुआती समय में किसी एक ही कैटेगरी पर अपना इंस्टाग्राम। अकाउंट बनाना होगा। हालांकि जब आपका इंस्टाग्राम पेज या अकाउंट फेमस हो जाए तब आप बहुत सारे कैटेगरी पर काम कर सकते हैं। लेकिन शुरुआत में आपको किसी एक ही कैटेगरी पर काम करना चाहिए।
हमें शुरुआती समय में Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए किसी एक ही कैटेगरी पर पोस्ट क्यों डालना चाहिए चलिए इस बात को हम आपको Example के साथ समझाते हैं।
Example – मान लीजिए मैंने एक इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाया और उसपर टेक्नोलॉजी से सबंधित कंटेंट (जैसे Reels, Photos, etc) Upload करने लगा । अब यहां पर मैंने 10 हजार इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी बढ़ा लिए, अब मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट भी अच्छा चल रहा है और लोग मेरे द्वारा पब्लिश किए गए कंटेंट को भी लाइक कर रहे हैं।
अब इसी बीच में अगर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुकिंग से सबंधित कंटेंट पब्लिश करने लगू तो क्या होगा, यहां जाहिर सी बात है कि मेरे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स मेरे को इसलिए follow किए थे ताकि मैं उन्हें Technology के बारे में बता सकूं।
लेकिन मैं अब उन्हें खाना बनाने के बारे में सीखा रहा हूं। अब इसके बाद मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट का Growth पुरी तरह से रुक जाएगा। और मेरे फॉलोअर्स भले ही 10 हजार हैं लेकिन मेरे पोस्ट पर लाइक 50 भी नहीं आएगा। इसलिए आपको शुरुआती समय में किसी एक ही कैटेगरी पर इंस्टाग्राम पर कंटेंट डालना चाहिए।
*अपने इंस्टाग्राम पर क्वालिटी कंटेंट डाले
आपको शायद मालूम होगा कि आज कल के लोगो को हर चीज क्वालिटी में देखना पसंद करते हैं, आपने बहुत सारे क्रिएटर के मुंह से यह कहते हुए सुना होगा कि अगर आपको सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाना है, तो आपको क्वांटिटी पर ध्यान ना देकर क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए ।
जैसे आपके मन में कभी ना कभी यह विचार जरूर आया होगा, की अगर हम अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादा पोस्ट, रीलस को अपलोड करते हैं, तो हमारा इंस्टाग्राम का Growth बहुत तेजी से होगा, चाहे हमारे द्वारा अपलोड किया गया इंस्टाग्राम पोस्ट अच्छा ना हो ।
तो यहां पर मैं आपको बता देना चाहता हूं, की आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, आप दिन भर में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 बेकार क्वालिटी के पोस्ट के जगह एक ही अच्छी क्वालिटी का पोस्ट अपलोड करें, इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा ।
अब बहुत सारे लोगो को यह समझ में नहीं आ रहा होगा, की आखिर क्वालिटी कंटेंट किसे कहते हैं, यानी कि हमें कैसे मालूम चलेगा की हमारे द्वारा अपलोड की गई, इंस्टाग्राम पोस्ट एक Quality Content है।
इसलिए हम यहां नीचे आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्वालिटी कंटेंट क्या होता हैं। उसके बारे में बता रहे हैं।
Quality Content का मतलब समझे
आपका डाला गया पोस्ट HD Quality में होना चाहिए
आपके कंटेंट में सच्चाई होना चाहिए
आपके कंटेंट का डिजाइन तथा लूक अच्छा होना चाहिए
आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिससे लोगों को मदद मिले
आपका कंटेंट इंस्टाग्राम के नीतियों का पालन करना चाहिए
ऊपर दिए गए जानकारी से आप समझ गए होंगे कि किस प्रकार आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्वालिटी कंटेंट बनाना चाहिए।
*अपने Instagram Account पर Reels पब्लिश करें
वैसे अगर आप इन्टरनेट पर मौजूद ऑडियंस के नेचर के बारे में थोडा बहुत भी जानते होंगे, तो आपको शायद मालुम होगा की किसी भी Plateform पर लोगो को Shorts Video देखना अधिक पसंद आता हैं, और शायद यही कारण हैं की Long Video के अपेक्षा Shorts Video अधिक वायरल होता हैं,
अब वैसे अगर आप इन्स्ताग्राम पर Reels Video नहीं बनाते हैं, तो आप समझ जाइये की आप अपना 90% Followers फालतू में जाने दे रहे हैं, इसलिए अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर तेजी से Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो मेरे हिसाब से आपको रोजाना कम से कम 1 या 2 Reels Video को जरुर बनाना चाहिए |
आपको शायद मालुम ना हो की इन्स्ताग्राम बानाने का दो बहुत बड़ा फायदा हैं, जैसे Reels Video बनाने का पहला फायदा यह हैं की इससे आपके इन्स्ताग्राम पर बिलकुल Fast Followers बढ़ता हैं, वही अगर आप Reels Video बनाते हैं, तो इन्स्ताग्राम के तरफ से आपको Reels Play Bonus) भी मिलता हैं |
जिसमे इन्स्ताग्राम आपकी आर्थिक सहायता करने के लिए कुछ डॉलर बोनस के रूप में देता हैं, जिसे आप अपने Bank Account में बड़े ही आसानी से माँगा सकते हैं |
अब यह बात तो आप जानते हैं की जब किसी काम में पैसा मिलता हैं, तो हम उस काम को और बढ़िया तरीके से करने लगते हैं, तो मेरे ख्याल से अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर Reels Video बनाना शुरू कर दे,
तो इससे आप Reels Play Bonus के रूप में हर महीने कुछ पैसे कमाने लगेंगे, और जब आपके पास पैसे आयेंगे तो आप अपने Instagram Content को और अच्छे तरीके से बना पाएंगे, और यहाँ पर साफ साफ बात हैं की जब आप अच्छे Content को बनाकर इन्स्ताग्राम पर Upload करेंगे |
तो आपका Followers 100% बढेगा, तो कुल मिलाकर हम आपसे ये कहना चाहते हैं, की अगर आप चाहते हैं की आपका इन्स्ताग्राम का फॉलोअर्स बिलकुल फ्री में बढे, तो आप अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर आज से ही Reels Video को Upload करना शुरू कर दे |
#Hashtag का इस्तेमाल करें
दोस्तों मेरे ख्याल से Instagram पर Followers बढाने के लिए आपको अपने Instagram पर किसी भी Post या reel को Upload करने से पहले उसमे #Hashtag का इस्तेमाल जरुर करना , दरअसल Hashtag का Use करके आप आप अपने Instagram Post को Targeted Audience तक आसानी से पहुचा सकते हैं |
और हम सभी को मालूम हैं की जब हमारा Instagram Post हमारे द्वारा Targeted Audience तक पहुचता हैं, तो हमारे Instagram Account पर तेजी से Followers बढ़ने लगता हैं , इसलिए अगर आप अपने Instagram पर Real Followers बढ़ाना चाहते हैं ,
तो आप अपने हर एक Instagram Post के साथ साथ Hashtag (#) का इस्तेमाल जरुर करें, मुझे मालुम हैं की आपको इन्स्ताग्राम पर फॉलोवर्स बढाने का यह तरिका आपको समझ में नहीं आया होगा, चलिए हम इस बात को आपको एक उदहारण के द्वारा समझाते हैं |
मान लीजिये की आप अपने Instagram Account पर Sports Category का Content बनाते हैं, तो आप Instagram पर Post अपलोड करते समय #Sports, #SportsGame जैसे हैशटैग जा इस्तेमाल जरुर करें, इससे आपका पोस्ट उन लोगो तक आसानी से पहुँच जायेगा
जो अपने मोबाइल में Sports Content को देखना पसंद करते हैं, तो अगर आप सोच रहे थी की आखिर हम फ्री में इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये, तो आप इस तरीके को कम से कम एक बार जरुर Try कीजियेगा |
एडवांस जानकारी
एडवांस जानकारी – दोस्तों आपको Hashtag का इस्तेमाल करने के साथ साथ Trending Hashtag का भी इस्तेमाल करना हैं, जैसे हमने आपको एक उदहारण देकर समझया था की आपका Instagram Account अगर Sports Category का हैं,
तो आपकों पोस्ट को Upload करते समय #Sports, #SportsGame जैसे (#) हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए, ठीक इसी प्रकार आपको Trending Hashtag का भी इस्तेमाल करना हैं, जैसे उदहारण के लिए अगर अभी India Vs South Africa चल मैच रहा हैं |
तो अभी के समय में आप अपने Instagram पर जो भी Post को Upload करें, उसके साथ Hash Tag का इस्तेमाल जरुर करें, यानी मेरे कहने का यह मतलब हैं की आपको समय के साथ साथ Trending Hashtag को अपने इन्स्ताग्राम पोस्ट पर लगाना हैं |और हा आपको बता दू की आप hashtag(#) का इस्तेमाल करते समय अपने पेज को जरुर mention करे, जेसे @healthbuty_fashion इससे लोग डायरेक्ट आपके पेज पे पोहुच जायेंगे और अगर उनको आपकी प्रोफाइल अच्छी लगी तो बो आपको फॉलो जरुरु करेंगे !
*अपने इंस्टाग्राम पर Stories को पब्लिश करें,
देखिये दोस्तों Instagram Stories इन्स्ताग्राम का एक ऐसा धासु फीचर्स हैं, जो INSTAGRAM के बिलकुल Top पर दिखाई पड़ता हैं, आपको बताते चले की अगर आप रेगुलर Instagram Stories को बनाते हैं, तो इससे आपका इन्स्ताग्राम फॉलोअर्स आपसे जुड़े रहेंगे |
और आपके आने वाले किसी भी ने अपडेट को जान पाएंगे, और मैं अपने अनुभव के अनुसार आपको बताऊ तो कही ना कही Instagram Stories आपके Account को काफी ज्यादा Reach प्रदान करता हैं, जिससे आपोका Instagram Account नए नए Instagram Users तक पहुचता हैं |
जहाँ से लोग आपको Follow करते हैं, तो दोस्तों यहाँ पर मैं आपको यही बताना चाहता हूँ की अगर आप इस पोप्स्त को इसलिए पढ़ रहे ताकि आप अपने इन्स्ताग्राम पर 100% रियल फॉलोअर्स को बढा पाए, तो आप आज ही रोजाना अपने इन्स्ताग्राम Account पर कम से कम एक Stories बनाना शुरू कर दे |
यात्रीगन कृपया ध्यान दे – बहुत सारे Instagram को शायद यह मालूम नहीं होगा की हम अपने Instagram Account पर किसी भी प्रकार का Link को शेयर नहीं कर सकते हैं, ऐसे में अगर हम Instagram Post के द्वारा Affiliate Marketing करना चाहे तो हम इसे चाह कर भी नहीं कर सकते हैं, लेकिन Instagram Stories एक ऐसी चीज हैं, जिसमे आप किसी भी प्रकार का Link को लगा सकते है |
*अपने इंस्टाग्राम से संबधित दूसरे पेज के पोस्ट पर लाइक कमेंट करे.
यह इंस्टाग्राम का एक अलोगोरिथम हैं जो बहुत लोग नहीं जानते हैं। लोगो को लगता है कि अगर हम अपने कंपटीटर के इंस्टाग्राम अकाउंट के किसी पोस्ट पर लाइक , या कमेंट करेंगे तो ऐसे में तो हमारी वैल्यू गिर जाएगी। और हमारे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ेगे।
लेकिन दरसअल होता इसका उल्टा है, जब आप अपने कैटेगरी से सबंधित किसी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज के किसी पोस्ट पर लाइक या कमेंट करते हैं तो इससे इंस्टाग्राम के Ranking Factor आपके इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज को एक बहुत अच्छा Boost देता है।
इससे होता यह हैं कि जब आप अपने कैटेगरी से सबंधित किसी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक या कमेंट करते हैं, तो उस इंस्टाग्राम पेज को जितने लोग फॉलो किए रहते हैं उन तक आपका पोस्ट बहुत जल्दी पहुंच जाता है।
ये जो तरीका मैंने आपको बताया हैं यह मैंने खुद के अनुभव से बताया हैं आपको पूरे इंटरनेट पर कहीं भी एसा तरीका नहीं मिलेगा।
*आपने इंस्टाग्राम के पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें
जैसे YouTube Video को ज्यादा शेयर करने से वीडियो वायरल हो जाता है, ठीक उसी प्रकार जब हम हैं किसी इंस्टाग्राम के पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वॉट्सएप इत्यादि पर शेयर करते हैं, तो हमारे Instagram Post का वायरल होने का चांस बहुत बढ़ जाता है।
ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि Instagram के Ranking Factor को लगता हैं की यह पोस्ट लोगो द्वारा खूब पसंद और शेयर किया जा रह हैं. मतलब इस पोस्ट में कुछ ऐसा हैं जो लोगो के लिए बहुत उपयोगी हैं, और इसलिए इसे दुसरे Users तक पहुचाना बहुत जरुरी हैं |
इसलिए आपको अपने इंस्टाग्राम के हरेक पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करनी चाहिए, विश्वास मानिए इससे आपका इंस्टाग्राम पर तेज़ी से फॉलोअर्स बढ़ेगे।
*Instagram Account पर Paid तरीके से Followers बढ़ाए
आपको बता जितने लोग भी अपने Instagram Account को जल्दी Grow करवाना चाहते हैं, वो सब Paid तरीके से अपने इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पर Followers बढाते हैं, इस तरीके से अपने Instagram Profile पर Followers बढाने के लिए आपको Instagram पर Paid Ads चलाना होता हैं |
जिसमे आपको Instagram को कुछ पैसे देने होते हैं, इसके बाद Instagram खुद आपके Profile को आपके टारगेट किये गए ऑडियंस तक पहुचाता हैं, जिससे आप कम समय में ज्यादा Organic Followers को प्राप्त कर पाते हैं | लेकिन Ads चलाने के लिए आपको पहले Instagram Ads चलाना आना चाहिए |
नहीं तो आपके पैसे भी खर्च हो जायेंगे, और आपके इन्स्ताग्राम पर Followers भी नहीं बढेगा, दरअसल जब आप इन्स्ताग्राम पर Ads बनाते हैं, तो वहां पर आपको अपनी Target Audience के साथ साथ Target Location के सेटिंग करनी होती हैं, यानि अगर आप Ads बनाते समय 18 से 25 उम्र के Audience को Target करते हैं |
तो आपका Instagram पर Promotion किया गया Post सिर्फ उन्ही लोगो तक पहुचेगा, जिनका उम्र 18 से 25 साल के बीच हैं, इसलिए मेरे ख्याल से अगर आप Paid तरीके से अपने Instagram Profile पर Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आप पहले यह सिख ले की एक Succesfully Instagram Paid Ads कैसे चलाया जाता हैं |
वैसे अगर आपको इसके बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं हैं, तो उतना भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं हैं जितना की आप अभी ले रहे होंगे, क्योंकि YouTube पर बहुत सारे Videos मौजूद हैं, जिसमे आपको सिखाया गया हैं की किस तरह से आप एक अच्छे तरीके से Instagram Paid Ads बना सकते हैं,
हम उन्ही विडियो में से एक Video यहाँ दे रहे हैं, जिसपर विडियो को आप जान पाएंगे की आपको अपने इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पर Followers बढाने के लिए किस तरह से Paid Ads बनाना हैं |
नोट कीजिये – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको 12 इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने के तरीके के बारे में बताया हैं, मुझे लगता हैं की अगर आप इस पोस्ट में बताये गए सभी इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाने का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो आप रोजाना अपने Instagram पर 1000 Followers बड़े ही आसानी से बढ़ा सकते हैं
निष्कर्स
आशा करते हैं की instagram से जुडी यह जानकारी “Instagram par follower kaise badhaye” आपको बहुत पसंद आयी होगी. हम इस पोस्ट में इंस्टाग्राम पर follower कैसे बढ़ाये बढ़ाये से सबंधित पुरी जानकारी दी हैं. अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके को अपनाते हैं तो आप बड़े ही आसानी के साथ अपने instagram पर follower बढ़ा सकते हैं |अगर आपको इस पोस्ट से सबंधित कोई सहायता, सुझाव, या शिकायत हैं, तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं | हम आपके सवाल का जवाव 30 मिनट के अन्दर दे देंगे | या आप हमें हमारे instagrahttps://instagram.com/healthbuty_fashion?igshid=NmQ2ZmYxZjA=m,facebook jhttps://www.facebook.com/SHUBH.KNOWLEDGE?mibextid=ZbWKwL,par भी massage कर सकते है जिसकी लिंक आपको दे देता हु में आपके सभी जबाब देने की पूरी कोसीस करूँगा | धन्येबाद,
पोस्ट को शेयर जरुर करे,