हार्दिक पांड्या (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Hardik Pandya (Cricketer) biography in Hindi

हार्दिक पंड्या की बायोग्राफी, उम्र, जन्मदिन, परिवार, पत्नी, बच्चे एवम् क्रिकेट कैरियर [Hardik Pandya biography, age,cast, date of birth, family, wife, child and cricket career]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है भारत के एक क्रिकेट स्टार हार्दिक पंड्या के बारे में। हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाडी है।

हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था उनके पिता हिमांशु पांड्या क्रिकेट खेल के बड़े प्रेमी थे वह अक्सर हार्दिक को मैच दिखाने के लिए स्टेडियम ले जाया करते थे।

हार्दिक की भी पढ़ाई में रुचि कम थी वह नवी क्लास में नाकाम हो गए इसके बाद क्रिकेट के सपनों को साकार करने के लिए काम करने लगे संघर्ष लंबा था पर सफलता के लिए यह संघर्ष काफी जरूरी था।
हार्दिक पांड्या के साथ-साथ कुणाल पांड्या भी बेहतरीन क्रिकेट खेलते थे और पिता ने इन दोनों को क्रिकेटर बनाने के लिए सूरत से अपना व्यापार समेट कर बड़ौदा शिफ्ट होने का फैसला कर लिया। उसके बाद वह  किरण मोरे क्रिकेट अकेडमी में गए दोनों भाइयों की जबरदस्त क्रिकेट प्रतिमा और उनके माली हालत को देखते हुए किरण मोरे ने फैसला लिया इन दोनों भाइयों की कोई फीस नहीं लगेगी यानी उन दोनों भाइयों का कैरियर बनाने में क्रिकेटर किरण मोरे का बहुत बड़ा हाथ था।

एक तरफ दोनों भाई क्रिकेट में ट्रेनिंग लेने लगे तो दूसरी तरफ उनके पिता का व्यापार सिमटा चला गया पंड्या परिवार की आर्थिक तंगी होने लगी हार्दिक के पिता के संघर्ष को देखते हुए किरण मोरे ने दोनों की कोचिंग के बदले कोई भी शुल्क लेने से इनकार कर दिया। दोनों भाई हालात में अब हिम्मत के साथ मैदान में प्रदर्शन करने लगे वह कहते हैं ना संघर्ष ही सफलता की जर्नी होती है।
हार्दिक पंड्या सिर्फ मैगी खा कर मैदान पर प्रैक्टिस करते थे आर्थिक तंगी के कारण भोजन से पैसे बचा कर पांड्या क्रिकेट किट इकट्ठा किया करते थे।  2014 में हार्दिक पांड्या क्रिकेट मैच खेल रहे थे खास बात यह थी कि उस मैच में उनके पास बैट नहीं था उस वक्त भारतीय टीम के सुपरस्टार रहे इरफान पठान ने उन्हें दो बैट गिफ्ट में दिए।

उस मैच में उन्होंने 80 रन की शानदार पारी खेली और उसी मैच के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कोच जॉन राइट की नजर उन पर पड़ गई उन्होंने इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस के साथ 1000000 की कीमत में जोड़ दिया और यही शुरू हुआ हार्दिक पांड्या के ऊपर चढ़ने का सिलसिला।

पूरा- नाम हार्दिक हिमांशु पंड्या
जन्मदिन -11 अक्टूबर 1993
उम्र -29 साल
जन्मस्थान -बड़ोदरा गुजरात
स्कूल – MK हाई स्कूल बड़ोदरा
शैक्षिक योग्यता – 10th
वजन – 68 किलोग्राम
हाइट – 1.83 m
प्रोफेशन – आल राउंडर
जर्सी नंबर – 33
माता का नाम- नलिनी पंड्या
पिता का नाम- हिमांशु पंड्या
भाई का नाम- क्रुनाल पंड्या
वाइफ नताशा- स्तान्कोविक
बेटा – अगस्त्या पंड्या
वनडे डेब्यू – 2016 (न्यूज़ीलैंड)
टेस्ट डेब्यू – 2017 (श्रीलंका)
टी 20 डेब्यू – 2016 (ऑस्ट्रेलिया)
इनकम – BCCI (5-7करोड़), आईपीएल (10 करोड़)
नेट वर्थ- $4 मिलियन
कार कलेक्शन- Audi A6, Range Rover Vogue, Lamborghini Huracan

हार्दिक पांड्या का क्रिकेट करियर Hardik Pandya’s cricket career

हार्दिक पांड्या का T20 करियर Hardik Pandya’s T20 Career

27 जनवरी 2016 को, हार्दिक ने 22 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना T20I डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ एक T20I मैच में, हार्दिक एक ही मैच में 4 विकेट लेकर 30 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बने।
जून 2022 में, हार्दिक पांड्या को आयरलैंड के खिलाफ T20I मैचों के लिए भारत का कप्तान बनाया गया था।
जून 2022 में, हार्दिक पांड्या T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

हार्दिक पांड्या का एकदिवसीय करियर Hardik Pandya’s ODI career

16 अक्टूबर 2016 को, पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 32 गेंदों में 36 रन बनाए थे. इसके साथ वह संदीप पाटिल, मोहित शर्मा और के एल राहुल के बाद वनडे डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने।
पांड्या ने 27 जून 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 50 वनडे मैच पूरे किए।

हार्दिक पांड्या का टेस्ट मैच करियर Hardik Pandya’s Test Match Career

26 जुलाई 2017 को, उन्होंने गाले में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
14 अगस्त 2017 को, श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में, पांड्या ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया, लंच से ठीक पहले टेस्ट शतक बनाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट पारी के एक ओवर में सर्वाधिक 26 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था।

विवाद {Controversy}

11 जनवरी 2019 को, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा टॉक शो कॉफ़ी विद करण पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया था।

Hardik Pandya Girlfriend And Wife

भारतीय क्रिकेट टीम के All rounder खिलाड़ी Hardik Panyda की Girlfriend का नाम  Natasa Stankovic  है। Natasa Stankovic एक actor, dancer and model है।

इनका जन्म 4 मार्च 1992 (Saturday) को Pozarevac, Serbia, Europe में हुआ था। Hardik Pandya ने 1 January 2020 को Natasa Stankovic से Engagement कर लिया था।

Hardik Pandya की Wife का नाम Natasa Stankovic है इनका एक बेटा भी है।

FAQs.. हार्दिक पंड्या की उम्र कितनी है?

हार्दिक पंड्या की उम्र 29 साल है उनका जन्म 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था

हार्दिक पांड्या की पत्नी किस देश की है?

हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक का जन्म सर्बिया में हुआ था।

हार्दिक पंड्या के भाई कौन है ?

हार्दिक पंड्या के भाई क्रुनाल पंड्या है वो भी इंडियन टीम का हिस्सा है और दोनों भाई आईपीएल में एक ही टीम मुंबई इंडियन्स से खेलते हैं |

हार्दिक पांड्या की शादी कब हुई?

हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में अपनी प्रेमिका नतासा स्टेनकोविक से शादी की।