करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। daily Current Affairs बैंकिंग, एसएससी, यूपीएससी, रेलवे और किसी भी परीक्षा का एक महत्वपूर्ण खंड है.2022 में होने वाली आगामी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस खंड के साथ अच्छी तैयारी करनी चाहिए.करंट अफेयर्स हमारे विशेषज्ञों द्वारा सभी प्रतियोगी परीक्षाओं यूपीएससी, एसएससी, आईएएस, रेलवे-आरआरबी, यूपीपीएससी, यूकेपीएससी, टीएनपीएससी, एमपीपीएससी और अन्य राज्य सरकार की नौकरियों के लिए
इस पृष्ठ पर दैनिक और मासिक आधार पर करेंट अफेयर्स और जीके तथ्यों को पढ़ते रहें। देश और दुनिया भर में हाल की घटनाओं के बारे में जागरूक रहें और आगामी परीक्षा के लिए तैयार रहे daily Current Affairs पढ़ते रहे.
Daily Current Affairs
24 january Current Affairs
Q. 1.भारत की पहली यूएनडीपी युवा जलवायु चैम्पियन कोन बनीं है?
Ans: प्राजक्ता कोली
Q.2. खेलो इंडिया योजना के तहत किस केंद् शासित प्रदेश को उसका पहला ओपन सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल टर्फ मिला है?
Ans: लद्दाख
Q. 3. UASG भाषाओं पर इंटरनेट पेनल के नए ब्रांड एम्बेसडर कोन बने है
Ans: विजय शेखर शर्मा
Q.4. बॉम्बे इंडस्ट्रीज एसोशिएशन (Bombay industries association) नए अध्यक्ष कोन बने है?
Ans: नेविल संघवी
Q.5. 24 जनवरी 2022 काे भारतीय राज्य उत्तर – प्रदेश का काैन सा वां स्थापना दिवस है ?
Ans: 70 वां
Q.6. 24 जनवरी 2022 काे पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. हाेमी जहांगीर भाभा जी की काैन सी पुण्यतिथि है ?
Ans: 56 वीं
Q.7. 24 जनवरी 2022 काे भारत सरकार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस काे किस दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया ?
Ans: रंगाेली उत्सव उमंग
Q.8. 24 जनवरी 2022 काे भारतीय राज्य असम ने उद्दाेगपति रतन टाटा काे राज्य के किस सर्वाेच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मान का ऐलान किया ?
Ans: असम वैभव से
Q.9. 24 जनवरी 2022 काे किस विषय के साथ दुनिया – भर में अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया ?
Ans: Changing Course , Transforming Education
Q. 10. NASA कार्यक्रम पूरा करने वाली पहली भारतीय कौन बनीं हैं ?
Ans: जाह्नवी डांगेती