Ayodhya Mai free Rukne Ki Jagah : अयोध्या में यहां पर है रहना खाना फ्री

राम मंदिर अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya) के निर्माण के साथ ही अब देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। अयोध्या में होटलों(Hotels In Ayodhya) में रूकने का किराया काफी महंगा हो गया है, जिससे कई श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। ऐसे में यदि आप भी भगवान श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं और फ्री में रहने और खाने की व्य​वस्था देख रहे हैं तो खुश हो जाइए। अयोध्या में कई ऐसी धर्मशालाएं हैं (Ayodhya Free Dharmshala) जहां श्रद्धालु फ्री में रुकने की व्ययस्था भी हैअयोध्या में कई ऐसी धर्मशालाएं हैं जहां आप फ्री में रूकने के साथ ही फ्री में खाना (Free Food in Ayodhya) भी खा सकते हैं। (Ayodhya Mai Free Mai Rukne Ki Jagah)इन धर्मशालाओं में रहने के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है। इन धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं के लिए बिस्तर, चादर, तकिया, कंबल आदि की व्यवस्था होती है। कुछ धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं के लिए स्नानघर और शौचालय की भी व्यवस्था होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अयोध्या में फ्री में रूकने व खाने की जगहें (Ayodhya Free Stay and Food Places)

अयोध्या में फ्री में रूकने व खाने के लिए 3 धर्मशालाएं है। जिनका नाम 1. श्री राम मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला (Shri Ram Trust Dharamshala) 2. श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला (Shri Hanuman Mandir Dharamshala) 3. श्री शिव मंदिर धर्मशाला (Shri Shiv Mandir Dharamshala) है। अयोध्या में स्थित इन तीनों ही धर्मशालाओं (Free Dharamshala Ayodhya) में आप फ्री में रहने के साथ ही फ्री खाना भी खा सकते हैं।

अमावा मंदिर अयोध्या में फ्री खाना (Amwa Mandir Ayodhya Free Food)

अमावा मंदिर अयोध्या में दर्शन मार्ग पर स्थित है जहां श्रद्धालुओं को फ्री में भोजन प्रसाद खिलाया जाता है। यहां पर शुद्ध सात्विक तरह से भोजन तैयार किया जाता है जिसें राम भक्तों को खिलाया जाता है। इस मंदिर में रोज 2 से 3 हजार श्रद्धालु यहां फ्री में भोजन करते हैं। इस राम रसोई (Free Ram Rasoi) में 9 प्रकार के व्यंजन तैयार करे भगवान को भोग लगाया जाता है जिसका प्रसाद श्रद्धालुओं को प्रतिदिन निशुल्क दिया जाता है।

श्री रामलला सदन देवस्थान ट्रस्ट  (Shri Ramlala Sadan Devasthan Trust Ayodhya)

यह धर्मशाला है जो श्री रामलला मंदिर के पास ही स्थित है जहां आप बहुत ही कम किराए में रूक सकते हैं। यह धर्मशाला श्री रामलला मंदिर ट्रस्ट (Shri Ramlala Mandir Trust) द्वारा संचालित की जाती है। यहां पर सभी तरह के श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कमरे उपलब्ध हैं। इस धर्मशाला में एक कमरे का किराया 100 रूपये है। वहीं, 2 लोगों के लिए कमरे का किराया 150 रूपये है। इस धर्मशाला में सभी तरह की सुविधाएं हैं।

श्री जानकी महल ट्रस्ट (Shri Janki Mahal Trust Ayodhya)

यह एक धर्मशाला है जो श्री रामलला मंदिर के पास स्थित है। यह धर्मशाला श्री जानकी महल ट्रस्ट द्वारा संचालित है। इस धर्मशाला में सभी प्रकार के श्रद्धालुओं के लिए कमरे उपलब्ध हैं। एकल कमरे का किराया ₹150 है और दो लोगों के लिए कमरे का किराया ₹250 है। इस धर्मशाला में साफ-सुथरे कमरे, स्नानघर और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है।

बिरला धर्मशाला (Birla Dharamshala Ayodhya)

यह धर्मशाला है रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। श्री बिरला धर्मशाला (Birla Dharamshala Ayodhya) को बिरला परिवार संचालित करता है। इस धर्मशाला में सभी तरह के श्रद्धालुओं के लिए कमरे हैं। यहां पर एकल कमरे का किराया 200 रूपये है। वहीं, 2 लोगों के लिए कमरे का किराया 300 रूपये है।

श्री गहोई धर्मशाला मंदिर (Shri Gahoi Dharamshala Mandir Ayodhya)

यह धर्मशाला श्री रामलला मंदिर (Ram Lala Mandir) के पास स्थित है। इस धर्मशाला को श्री गहोई समाज संचालित करता है। इस धर्म?शाला में एकल कमरे का किराया 250 रूपये और 2 लोगों के लिए कमरे का किराया 350 रूपये है। 

श्री बालाजी धर्मशाला (Shri Balaji Dharamshala Ayodhya)

यह धर्मशाला भी रेलवे स्टेशन के पास स्थित है जिसको श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट संचालित करता है। इसमें भी प्रकार के श्रद्धालुओं के लिए कमरे हैं। यहां पर एकल कमरे का किराया 300 रूपये है और 2 लोगों के लिए कमरे का किराया 400 रूपये है। यह धर्मशाला भी साफ-सुथरे कमरे, स्नानघर और शौचालय से युक्त है।

मुफ्त में रुकने के लिए अयोध्या में कुछ धर्मशालाएं हैं जहां श्रद्धालु मुफ्त में रुक सकते हैं। इन धर्मशालाओं में आमतौर पर साफ-सुथरे कमरे, स्नानघर और शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। मुफ्त में रुकने के लिए कुछ धर्मशालाएं श्री राम मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला ,श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला ,श्री शिव मंदिर धर्मशाला

15+ अयोध्या में घूमने की जगह Ayodhya Mai free Rukne Ki Jagah : अयोध्या में यहां पर है रहना खाना फ्री Rangoli Design: प्रभु श्रीराम के आगमन पर बनाइए घर में सुंदर रंगोली, रेलवे में 10वीं पास-ITI वालों के लिए निकली 5000 से ज्यादा वैकेंसी 31 जनवरी से पहले घर बैठे करा लें फास्टैग की केवाईसी
15+ अयोध्या में घूमने की जगह Ayodhya Mai free Rukne Ki Jagah : अयोध्या में यहां पर है रहना खाना फ्री Rangoli Design: प्रभु श्रीराम के आगमन पर बनाइए घर में सुंदर रंगोली, रेलवे में 10वीं पास-ITI वालों के लिए निकली 5000 से ज्यादा वैकेंसी 31 जनवरी से पहले घर बैठे करा लें फास्टैग की केवाईसी