कपिल देव का जीवन परिचय, पत्नी का नाम, आयु, उम्र, कौन है, जन्म, क्रिकेटर, ऐज, वर्ल्ड कप [Kapil Dev biography in Hindi] [Ranveer Singh Movie “83” based on India Winning ODI world cup in 1983] (Movie, Age, Wife, Son, Jersey Number, Net Worth, School)
कपिल देव का जीवन परिचय – Kapil Dev Biography in Hindi
Kapil Dev Biography in Hindi: कपिल देव का नाम भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ियों में गिना जाता है. ये भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जो टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहली बार साल 1983 में विश्वकप जीता था. कुछ समय के लिए ये भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं. इन्हें हरियाणा तूफान नाम से भी जाना जाता है.
कपिल देव की जीवनी / Kapil Dev Biography In Hindi
पूरा नाम कपिल देव रामलाल निखंज
उपनाम हरियाणा तूफान और कपिल पाजी
जन्म स्थान चंडीगढ़, पंजाब, भारत
पिता का नाम रामलाल निखंज
माता का नाम राजकुमारी
पत्नी का नाम रोमी भाटिया
उम्र 62 साल (साल 2021 तक )
स्कूल डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 8-सी, चंडीगढ़
जाति जाट
पेशा क्रिकेटर, व्यवसायी
कुल संपत्ति 220 करोड़
पहला टेस्ट मैच
उच्च स्कोर (ओडीआई मैच) बल्लेबाजी ) 175 रन नॉट आउट ,(गेंदबाजी)- 234 विकेट
उच्च स्कोर (टेस्ट मैच) बल्लेबाजी -163 रन ,गेंदबाजी
434 विकेट
पहला (ओडीआई मैच) टेस्ट मैच क्यूटा में पाकिस्तान बनाम भारत (1978)
अंतर्राष्ट्रीय रिटायरमेंट वनडे– 17 अक्टूबर 1994 वेस्ट इंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में
टेस्ट– 19-23 मार्च 1994 न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में
जन्म – Kapil Dev Biography in Hindi
इनका जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था. इनके पिता का नाम रामलाल निखंज था और वे पेशे से एक कॉन्ट्रैक्टर थे. माता का नाम लाजवंती है और वो एक गृहणी हैं. कपिल देव कुल सात भाई-बहनें हैं, जिनमें से तीन भाई और चार बहनें हैं. इनकी पत्नी का नाम रोमी भाटिया है. कपिल देव की शादी साल 1980 में हुई थी और इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम अमिया देव है.
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा – Kapil Dev Biography in Hindi
भारत की आजादी के पहले इनका परिवार पाकिस्तान के रावलपिंडी में रहता था. लेकिन भारत-पाक बंटवारे के बाद इनका परिवार भारत आ गया. इनकी शुरुआती शिक्षा चंडीगढ के डीएवी स्कूल से हुई. इन्होंने अपना स्नातक शिमला के सेंट एडवर्ड कॉलेज से पूरा किया. क्रिकेट खेलने का शौक इन्हें बचपन से ही था और यही कारण है कि इन्होंने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. क्रिकेट के मशहूर कोच देश प्रेम आजाद ने ही कपिल देव को आलराउंडर खिलाड़ी बनाया था.
क्रिकेट करियर – Kapil Dev cricket cariyar
इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1975 में की थी और पहला मैच हरियाणा की तरफ से पंजाब के खिलाफ खेला था. इस मैच में कपिल देव ने कुल 6 विकेट लेकर पंजाब टीम को मात्र 63 रनो पर ही रोक दिया. अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने हरियाणा टीम को जीत दिलाई थी.
साल 1976-1977 के दौरान कपिल से बेहतर प्रदर्शन करते हुए जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ 8 विकेट लेकर 36 रन भी बनाए थे. इसी दौरान बंगाल के खिलाफ खेलते हुए केवल 20 रन देकर 7 विकेट लिए थे. इनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ही भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का अवसर मिला.
कपिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टैस्ट मैच साल 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इन्होंने अपना पहला शतक साल 1979-1980 में हरियाणा की तरफ से दिल्ली के खिलाफ लगाया था. वहीं अपना पहला टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 बार जीत दिलाने के बाद कपिल सुर्खियों में आ गए थे.
कप्तानी करियर – Kapil dev cariyar
वर्ष 1982 में इन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. इनकी कप्तानी में साल 1983 में टीम इंडिया ने पहली बार विश्वकप जीता था. इस मैच में उन्होंने 138 गेंद पर 175 रन बनाए थे. फिर साल 1984 में भारत की वेस्टइंडीज से वनडे टेस्ट मैच सीरीज में हार के बाद कपिल देव को कपतानी से इस्तीफा देना पड़ा और सुनील गावस्कर कप्तान बनाए गए.
इन्हें साल 1987 में फिर से कप्तान बनने का मौका मिला. उस वक्त भी विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत, इंग्लैंड से हार गया तो फिर से कपिल देव से कप्तानी सुनील गावस्कर को दे दी गई. साल 1989 में ये उपकप्तान बने थे और वर्ष 1994 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया.
कोच करियर – Kapil Dev
साल 1999 में इन्हें भारतीय टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया था लेकिन इन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगने पर पद से त्यागपत्र दे दिया. फिर कपिल देव स्पोर्ट चैनल्स के साथ बतौर कमेंट्रेटर जुड़ गए.
कपिल देव को मिलने बाले मुख्य पुरस्कार (Kapil Dev Awards and Achievements)
अर्जुन पुरस्कार –1979-1980
पद्म श्री – 1982
विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर – 1983
पद्म भूषण – 1991
विजडन इंडियन क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी – 2002
कपिल देव के जीवन पर आधारित फिल्म (Kapil Dev New Movie)
यह फिल्म दिसंबर 23 को सिनेमाघर में रिलीज़ होने जा रही है. जिसमें आपको अपील देव के जीवन के बारे में साथ ही सन 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक कबीर खान ने कपिल देव की बायोपिक बनाने का काम शुरू कर दिया है. जब कपिल देव से पूछा गया था कि आपका किरदार किस अभिनेता को दिया जाना चाहिए, तो उन्हों ने रणवीर सिंह का नाम लिया था. फैंटम प्रोडक्शन एवं अनुराग बासु के साथ अन्य लोगों ने भी इस फिल्म पर अपना पैसा लगाया है. जिसमें रणवीर सिंह को कपिल देव की भूमिका निभाई है
कपिल देव के विवाद ( Kapil Dev Controversies)
BCCI के पूर्व अध्यक्ष आई.एस.बिंद्रा ने कपिल देव पर आरोप लगाया था कि 1994 में श्रीलंका दौरे के दौरान मनोज प्रभाकर को अंडर-परफॉर्म करने के लिए पैसे मांगे थे फिर इस आरोप के बाद कपिल देव को इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया.
हालांकि बाद में इन सभी आरोपों खारिज कर दिया गया.कपिल देव 2016 में बड़ी कम्पनी के कम दाम में बड़ी मात्रा में शेयर खरीदने के कारण इनकम टैक्स के निशाने पर आ गये थे, लेकिन कम्पनी का ओनर शिप किसी और के पास था.
इनकम टैक्स की रिपोर्ट के अनुसार कपिल देव और उनकी पत्नी रोमी देव और अन्य 2 लोगो के साथ मिलकर कम्पनी के शेयर होल्डर बने थे. इनके अनुसार शेयर 6 करोड़ रूपये को थे
यह भी पढ़े
मुलायम सिंह यादव का जीवन परिचय, निधन
FAQ Q : कपिल देव कौन है ?
Ans : भारतीय पूर्व क्रिकेटर
Q : कपिल देव का जन्म कहाँ हुआ?
Ans : चण्डीगढ़
Q : कपिल देव की पत्नी का क्या नाम है?
Ans : रोमी भाटिया
Q : कपिल देव के कितने बच्चे?
Ans : एक बेटी जिसका नाम अमिया देव है