Google Messages App का क्या है नया Photomoji फीचर…कैसे करना है इस्तेमाल, जानिए

गूगल मेसेजिंग ऐप क्या है (Google Messaging App), नया Photomoji Feature, डाउनलोड कैसे करें, उपयोग कैसे करें, फायदे, नुकसान, खासियत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालही में गूगल की एक और नई अपडेट ने तहलका मचा दिया हैं, जी हां आप लोग यह तो जानते ही हैं, कि गूगल पूरे विश्व में अपने कंटेंट के लिए जाना जाता हैं आप कोई भी कंटेंट को सर्च करेंगे तो गूगल पर आसानी से रिजल्ट प्राप्त हो जाता हैं इसके लिए बस केवल हमें एक इंटरनेट की जरूरत होती हैं जिससे किसी भी प्रकार की सेवा को अपने घर में बैठे कर प्राप्त कर सकते हैं। तभी आप की सुविधा को देखते हुए गूगल अपने रीडर्स, व्यूअर्स के लिए और कंटेंट प्रोवाईडर जो हैं उनके लिए नए-नए अपडेट भी लाया करती हैं जिससे लोगों को कमियों से ना गुजरना पड़े आप लोगों ने गूगल मेसेज ऐप यूज किया भी होगा और करते भी होंगे और साथ ही साथ लोगों से जुड़ने के लिए उन्हें दिन प्रतिदिन संदेश भी भेजते होंगे कभी टेक्स्ट में तो कभी इमोजी में। उसी ऐप में एक अपडेट गूगल मेसेजिंग ऐप में आया हैं कि अब अपनी इमेज को भी इमोजी फॉर्मेट में बनाकर लोगों को सेंड कर सकते हैं। यह अपडेट देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। इसका प्रयोग कैसे किया जाएगा इसका विस्तार पूर्वक वर्णन हम अपने लेख के मध्यम से करेंगे।

गूगल मेसेजिंग ऐप क्या हैं

गूगल मेसेजिंग ऐप एक ऐसा ऐप हैं जिसके माध्यम से आप लोगों से कनेक्टिविटी बनी रहती हैं। आप टेक्स्ट के जरिए इमोजी के जरिए उनसे दिन प्रतिदिन किसी भी समय बात कर सकते हैं चाहे वह व्यक्ति कहीं पर भी हो मतलब विश्व में वह कहीं भी रहता हा आप इस ऐप के जरिए अपनी बात को वहाँ तक पहुंचाने में मात्र कुछ सेकंड ही लगते हैं।

गूगल का फोटोमोजी अपडेट क्या हैं

फोटोमोजी मूल रूप से आपकी रियल-लाइफ इमेज का उपयोग करने वाला इमोजी है जिसे आप फोन के कैमरे से क्लिक कर सकते हैं. यह आपको अलग-अलग भाव दिखाने में मदद करेगा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फोटो में आपका चेहरा मुस्कुरा रहा है, रो रहे हों या गुस्सा है, कुछ भी फोटोमोजी के रूप में काम करता है जो निश्चित रूप से रोमांचक है. इमोजी की व्याख्या करना कठिन हो सकता है, लेकिन यदि आपका चेहरा फोटोमोजी से जुड़ा है, तो भावना निश्चित रूप से दूसरे व्यक्ति को समझ में आएगी

एक बार में बना सकते हैं 30 फोटोमोजी

इसके जरिए आप एक बार में 30 फोटोमोजी तक बना सकते हैं और उन्हें सेव करके रख सकते हैं. ऐप में “फोटोमोजी” में जाकर चाहें तो आप इन्हें  बदल या हटा भी सकते हैं. लेकिन यह फीचर अभी सभी को नहीं दिखेगी क्योंकि इसे अभी भी सभी के लिए धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है

गूगल मैसेज ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Google Messages App Download – गूगल मैसेज ऐप डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल के प्लेस्टोर पर जायें और Google messages app लिखकर सर्च करें आपको Messages Google LLC नाम का ऐप दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके अपने मोबाइल फ़ोन में Google Messages App Latest Version इंस्टाल कर सकते हैं।

गूगल मैसेज ऐप के फीचर्स

Google Messages App Features – इस मेसेजिंग ऐप में आपको कई तरह की फैसिलिटी मिल जाएगी।

इसमें आपको व्हाट्सप्प की तरह ये नहीं सोचना है कि सामने वाले के फ़ोन में व्हाट्सप्प है या नहीं। आप किसी से भी डायरेक्ट Message ऐप के जरिये चैटिंग कर सकते हैं।

Google Messages App Chat Features – RCS टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इस ऐप में जबरदस्त चैटिंग फीचर मौजूद है। इससे आप किसी को भी उसके मैसेज बॉक्स में ही मीडिया शेयर कर सकते हैं और इंटरनेट या वाईफाई के जरिये चैटिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी सिम से कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। लेकिन अगर आप जिसे मैसेज भेज रहे हैं वह सिंपल फीचर फ़ोन यानी सादा मोबाइल यूज़ करता है तो आपका मैसेज उसे टेक्स्ट मैसेज के रूप में पहुंच जायेगा और आपका जो भी मैसेज भेजने का चार्ज लगता है वो आपके बैलेंस से काट लिया जायेगा।

Google Messages App Group Text – इसमें ग्रुप का भी फीचर मौजूद है, आप अपने फैमिली मेंबर्स या फ्रेंड्स का ग्रुप भी बना सकते हैं और ग्रुप चैटिंग कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको Spam और block जैसी सुविधा मिल जाएगी और रीयल-टाइम स्पैम डिटेक्शन जैसा फीचर भी दिया गया है।

फोटोमोजी की विशेषताएं और लाभ

  • लोगों के बीच में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट की और मेसेजिंग को उपयोग करने के क्षेत्र में एक क्रांति लाना हैं।
  • गूगल की तरफ से इस नये अपडेट से लोगों के बीच में फोटो को अपनी इमोजी के रूप में देखकर लोग ज्यादा से ज्यादा उपयोग AI के क्षेत्र में करने लगेंगे।
  • इसका मकसद यह भी हैं कि AI के बारे में अच्छी बातों को बताया जा सके कि उसका सही ढंग से भी यूज किया जा सकता हैं।
  • गूगल कुछ ना कुछ अपडेट आगे और भी इस क्षेत्र में करता रहेगा और साथ ही साथ AI में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा क्योंकि इसके जरिए अपने पसंदीदा लोग चाहे कितनी भी दूर बैठे हो उनसे आसानी से बात कर के यह महसूस कर सकता हैं कि वह बदल में ही हैं।

फोटोमोजी को क्या बाद में हटाया जा सकता हैं

अगर यदि आपने अपनी फोटो को फोटो मोजी के फॉर्मेट में बना लिया है और आप चाहते हैं कि उन फोटोज़ को हटाकर और किसी अन्य फोटोज़ को फोटो मोजी में बनाया जाए तो वह आसानी से आप बना सकते हैं पुरानी फोटोज़ जो मोजी के रूप में बनी हुई है उन्हें हटाकर आप फोटो मोजी के अंतर्गत अपनी खुद की इमोजी अनुरूप फोटो बना सकते हैं, और साथ ही साथ अपना प्रिय कोई भी पालतू जानवर को उसकी भी फोटो मोजी बना सकते हैं और लोगों को भेज सकते हैं।

गूगल की फोटोमोजी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फ्यूचर

गूगल की तरफ से यह बताया गया हैं कि फोटो मोजी के माध्यम से एक नए युग का आरंभ होगा और साथ ही साथ इसका विस्तार होता जाएगा। क्योंकि गूगल अपने फोटो मोजी से यह देख रहा है कि आगे इसका भविष्य लोगों के बीच में उज्ज्वल होगा –

  • गूगल अपने इंटेलिजेंट मेसेजिंग क्षमता का विस्तार करना चाहता हैं जिससे लोग AI की ओर आकर्षित होने लगे।
  • गूगल अपने अरबों उपभोग कर्ता को मेसेजिंग सुविधा प्रोवाईड करता हैं जिससे उन्हें आने वाले युग के बदलाव में या परिवर्तन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े  जिससे वह चाहता हैं कि मेसेजिंग की दुनिया में उसे अच्छा अनुभव प्राप्त होता रहे।
  • डिजिटल बातचीत से लोगों की भावना, व्यक्तित्व और साथ ही साथ उन्हें इस चीज का महसूस होने लगे कि जिस व्यक्ति से बात हो रही हैं वह हमें नजदीक बैठा हैं मतलब ज्यादा दूर नहीं हैं।
  • गूगल मेसेजिंग ऐप के जरिए लोगों से अपनी बातों को इमेज के फॉर्मेट में और इमोजी जैसे रेक्सन भी दिया जा सकते हैं। यह आने वाले भविष्य के लिए कारगर साबित हो सकता हैं।

फोटोमोजी कैसे बनाये स्टेप बाई स्टेप

गूगल मैसेज ऐप इंस्टाल करने के बाद ऐप को ओपन करें। Set Default SMS app पर क्लिक करने के लिए पूछा जायेगा। उस पर क्लिक करें। Set Default SMS app का ऑप्शन सेलेक्ट करने का मतलब होता है कि आपने अपने मोबाइल में मौजूद Message की जगह पर अब गूगल मैसेज ऐप को Set कर दिया है।

उसके बाद आपके सामने Start Chat का ऑप्शन दिखाई देगा। Start Chat पर क्लिक करके अपने मोबाइल के कांटेक्ट नेम से किसी भी नंबर को सेलेक्ट करके चैटिंग कर सकते हैं और वहां पर आपको व्हाट्सप्प की ही तरह का शेयरिंग फीचर्स भी मिल जायेगा।

फोटो मोजी उपडेट किसके जरिये किया गया हैं?

गूगल मेसेजिंग ऐप

Q : फोटो मोजी के जरिए हम क्या कर सकते हैं?

Ans : फोटो मोजी के जरिए अपनी व्यक्तिगत फोटो को इमोजी के रूप में बना सकते हैं।

Q : फोटो मोजी में कितनी इमेज बन सकती हैं?

Ans : 30

Q : फोटो मोजी में बनी फोटो क्या डिलीट हो सकती हैं?

Ans : हाँ डिलीट हो सकती हैं।