आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का जीवन परिचय | IPS Manoj Kumar Sharma Biography In Hindi

IPS Manoj Kumar Sharma Biography in Hindi,IPS Manoj Kumar Sharma Age, height, weight, birth, family, education, career, girlfriend, marriage, wife, Net worth

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको आईपीएस मनोज कुमार शर्मा जी के बारे में बताएंगे 12th फिल्म में Manoj Kumar Sharma की असल जीवन के संघर्ष बारे में बताया गया है, 12TH क्लास में फ़ैल होने के बाद भी मनोज कुमार शर्मा आईपीएस बने। हाल ही मे इन पर बनी फिल्म ’12th Fail’ को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म मे मनोज कुमार शर्मा की रियल लाइफ स्ट्रगल, लव और सक्सेस स्टोरी को बताया है .चलो जानते है आईपीएस मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी की लव स्टोरी (Shraddha Joshi IRS).

Toc

मानोज कुमार शर्मा की पोस्टिंग(Ips manoj kumar sharma current posting)

मनोज शर्मा साल 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी है वर्तमान समय में यह मुंबई पुलिस में सहायक पुलिस आयुक्त { Additional Commissioner } के पद पर कार्यरत है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का जीवन परिचय | IPS Manoj Kumar Sharma Biography In Hindi

मनोज कुमार शर्मा का जीवन परिचय (IPS Manoj Kumar Sharma Biography in Hindi)

विशेषताविवरण
नाम(Name)मनोज कुमार शर्मा
पिता का नाम (father name )श्री रामवीर शर्मा
प्रसिद्धि (popularity)आईपीएस अधिकारी
आईएस रैंक121
वर्तमान पोस्टिंग (current posting)मुंबई पुलिस में सहायक पुलिस आयुक्त { Additional Commissioner } के पद पर कार्यरत है।
जन्म(Birth)3जुलाई 1975
जन्म स्थान(Birth place)बिलग्राम गांव, मुरैना जिला, मध्य प्रदेश
राशि(zodiac sign)सिंह राशि
उम्र(Age)48 साल (2023)
स्कूल(School)ज्ञात नहीं
कॉलेज(College)महारानी लक्ष्मीबाई गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ग्वालियर, मध्य प्रदेश
शैक्षणिक योग्यता( education qualification)स्नातक
वैवाहिक स्थतविवाहित
अफेयर्स / गर्लफ्रेंडश्र्द्धा जोशी शर्मा ( IRS अधिकारी)
पत्नी (wife )श्र्द्धा जोशी शर्मा ( IRS अधिकारी)
बच्चे(children)पुत्र: मानस शर्मा
बेटी: चिया
शादी की तारीख05 दिसम्बर 2005
ऊंचाई (height)5′ 8” (168 Cm)
वजन(weight)69 किलोग्राम
फिगर (figure)32-30-34
बालों का रंग (Hair colour Eye colour)काला
आँखों का रंग(Eye colour)काला
भोजन(Food)शाकाहारी
नागरिकता(citizenship)भारतीय
धर्म(religion)हिंदू
गृह नगर(religion)बिलग्राम गांव, मुरैना जिला, मध्य प्रदेश

मनोज कुमार शर्मा आईपीएस कौन है ? (Who is Manoj Sharma?)

हाल ही में रिलीज़ हुई चर्चित “12th Fail” फिल्म के रियल लाइफ हीरो मनोज कुमार शर्मा ही है 12TH क्लास में फेल होने के बाद भी अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहे,किस प्रकार की कठनाईयों को पार करते हुए मनोज कुमार शर्मा आईपीएस बने, यही सब बताया गया है,

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का जीवन परिचय | IPS Manoj Kumar Sharma Biography In Hindi

12th Fail” फिल्म के DIRECTOR विधु विनोद चोपड़ा है |जिन्होंने मुन्ना भाई MBBS और 3IDOITS जैसी फिल्म बनाई है। कुछ समय पहले मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर इनके मित्र अनुराग पाठक द्वारा लिखी हुई किताब “12TH FAIL : हारा वही जो लड़ा नहीं ” काफी चर्चित हुई थी। अब इसी किताब से प्रेरित होकर इनके जीवन को फिल्म के रूप में प्रदर्शित किया गया है।

12th Fail” फिल्म मे मनोज कुमार शर्मा का किरदार VIKRANT MASSEY द्वारा निभाया गया है फिल्म को हिट करवाने के लिए जो काल्पनिक मार्मिक द्र्श्य फ्लिमाये जाते है,ताकि दर्शक मूवी से खुद को जोड़ पाए , वो सभी परिस्थिति इनके असली जीवन घटित हुई है, इनके असल जीवन के गरीबी, मजदूरी,दोस्ती, प्रेम, कई सारे संघर्ष आते है, इन सभी परेशानी को पार करते हुए मनोज कुमार शर्मा आईपीएस बनते है, यह जीवनसंघर्ष काफी लोगो को प्रेरित करता है

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा पहले क्या थे? (IPS Manoj Kumar Sharma Struggle)

आर्थिक स्थिती की वजह से आईपीएस मनोज कुमार शर्मा ने अलग-अलग छोटे-मोटे काम किए थे। फिर चाहे टेम्पो चलाना हो या भिखारियों के साथ सोना हो। इतना ही नहीं एक समय पर वो कुत्तों को घुमाने का भी काम कर चुके हैं।  

पुस्तकालय में काम करने के दौरान उन्होंने  गोर्की और अब्राहम लिंकन जैसे कईं प्रसिद्ध लेखकों की कहानियां पढ़ने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें मोटीवेशन मिली और उन्होंने कुछ बड़ा करने का फैसला लिया। 

मनोज कुमार शर्मा का जन्म (ips manoj kumar sharma birth place)

मनोज कुमार शर्मा का जन्म 3 JULY 1975 को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से 30 KM दूर स्थित जौरा तहसील के बिलग्राम में हुआ था, इनके पिता जी रामवीर शर्मा जो एक किसान थे व कृषि विभाग में कार्यरत थे मनोज कुमार शर्मा के जीवन में संघर्ष के समय माता जी का काफी महत्व रहा है।जिसने जीवन की हर कदम में उनके साथ दिया है। उनका जन्म एक गरीव परिवार में हुआ था। इसलिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था।

मनोज कुमार शर्मा जी का परिवार (ips manoj kumar sharma family)

मनोज कुमार शर्मा जी के पिता जी काम नाम रामवीर शर्मा है तथा इनके एक बड़े भाई का नाम दीपक तथा छोटी बहन रजनी है।

मनोज कुमार शर्मा की पत्नी व बच्चो की जानकारी

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का जीवन परिचय | IPS Manoj Kumar Sharma Biography In Hindi

दिल्ली में UPSC की तैयारी के दौरान श्रद्धा से मुलाकात होती है,  2005 मे इन्होंने शादी की इनके दो बच्चे है, जिनका नाम मानस शर्मा व चिया शर्मा है

मनोज कुमार शर्मा की पढाई का संघर्ष (ips manoj kumar sharma education qualification

  • मनोज कुमार शर्मा ने 8वी तक की पढाई अपने पिता जी के साथ रहते हुए साथ रायपुर, गरियाबंद और फरसाबाद पूरी की ।
  • मनोज कुमार शर्मा ने 9वी और 10 वी चीटिंग के सहारे 3rd डिवीज़न से पास हुए थे।
  • 12th क्लास के पेपर में SDM द्वारा नकल होने से रोके जाने के कारण सिर्फ हिंदी को छोड़ कर बाकी सारे subjest मे फेल हो गए । 12th में फेल होने के बाद इन्होने अपने बड़े भाई के साथ टेम्पू भी चलाया है
  • मनोज कुमार शर्मा ने ग्वालियर के महारानी लक्ष्मीबाई गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से BA (हिस्ट्री) किया है।
    इसके साथ ही मनोज कुमार शर्मा ने UPSC के दौरान JOURANLISM में पीएचडी करी हुई है।

मनोजकुमार शर्माजी का UPSC का सफर, संघर्ष, प्रेम (ips manoj kumar sharma story in hindi)

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का जीवन परिचय | IPS Manoj Kumar Sharma Biography In Hindi

मनोज कुमार शर्मा बचपन से पढाई में अच्छे नहीं थे, चम्बल घाटी में स्कूल होने के कारण उस जगह पर नकल काफी हुआ करती थी , जैसे तैसे चीटिंग करके 11वी तक की पढाई कर ली थी, परन्तु 12वीं में SDM द्वारा नकल पर सख्ती से रोक लगा दी गयी, स्कूल में आये हुए SDM की कार्रवाई से मनोज कुमार शर्मा काफी प्रभावित हुए, उस समय उन्हें पहली बार पता चला पुलिस, प्रिंसिपल से ऊपर का भी कोई अधिकारी होता है |

उस साल मनोज कुमार शर्मा 12वी क्लास में फेल हो गए, परन्तु उनके मन में SDM के रौब रुतबे और करवाई के तरीके ने सम्मान वाले पद के रूप ने घर कर लिया था, यही से उनके जीवन में बदलाव आना शुरू हुए |

12वी के बाद मनोज कुमार MPPSC की तैयारी के लिए ग्वालियर गए , वह जाते ही उनका बैग व पर्स चोरी हो जाता है, दो तीन दिन बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर रहते हुए, उनकी मुलाकात एक हमउम्र लड़के से होती है, जो खुद MPPSC की तैयारी के लिए ग्वालियर आया हुआ होता है |

पर 2 साल तक भर्ती के आसार न होने के कारण वो दिल्ली जाने के लिए स्टेशन आया होता है, दोनों की बात होती है, मनोज कुमार को बातो ही बातो में UPSC की जानकारी मिलती है, और यही से शुरू होता है, मनोज कुमार शर्मा का UPSC का सफर।

मनोज कुमार शर्मा दिल्ली पहुंचकर उस दोस्त की साथ कुछ समय उसके कमरे में रहते है, फिर पास की लाइब्रेरी में काम ढूंढकर साथ में पढाई करने लगते है, अपने शुरुवाती कुछ एटेम्पट में मनोज कुमार शर्मा प्री भी पास नहीं कर पाते है, इसी बीच उन्हें पैसो की लिए कुछ दूसरे काम भी करने पड़ते है जैसे कुत्ते को टहलना, कार साफ़ करना, यहाँ तक की मनोज चक्की चलाने के काम को भी करते है। कुछ समय बाद मनोज प्री एग्जाम तो क्लियर कर लेते है , पर मैन्स एग्जाम में उन्हें बड़े उत्तर लिखने में परेशानी आती है, इसमें उनके कुछ दोस्त मदद करते है |

दिल्ली में कोचिंग ढूंढते वक़्त मनोज की भेट श्रद्धा से होती है, दोनों काफी अच्छे दोस्त बनते है, श्रद्धा मसूरी से है अपने स्टेट PSC की तैयारी की लिए दिल्ली आई हुई होती है, कॉचिंग ढूंढते हुए मनोज DRISHTI IAS में जाते है, जहां श्रद्धा भी मिलती है, DRISHTI IAS के विकास दिव्याकृति सर मनोज के उत्तर लिखने के कौशल से प्रभवित होते है, और बिना पैसे लिए मनोज अपनी पढाई जारी रखते है।

दोनों एक दूसरे की मदद करते हुए खूब मन लगाकर पढाई करते है,मनोज व श्रद्धा दोनों पढाई करते हुए एक दूसरे के प्रेमी बन जाते है, श्रद्धा अपने स्टेट PSC के एग्जाम को पास कर लेती है,बाद में श्रद्धा IRS में भी चयनित होती है। मनोज कुमार शर्मा का यह अंतिम प्रयास होता है, जिसमे मनोज पास होते जाते है, और बनते है आईपीएस मनोज कुमार शर्मा।

Manoj Kumar Sharma IPS Love Story:

श्रद्धा जोशी के घरवाले इस रिश्ते के विरोध में थे. साथ ही श्रद्धा भी समझ चुकी थीं कि मनोज को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें कोई बड़ी चुनौती देनी पड़ेगी. तभी मनोज ने श्रद्धा से कहा कि अगर वह हां कर देंगी तो वह दुनिया बदल देंगे… और सच में ऐसा ही हुआ भी. श्रद्धा ने मनोज को आई लव यू टू कहा और मनोज ने अपने चौथे प्रयास में 121वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. 2007 में श्रद्धा जोशी भी यूपीएससी परीक्षा पास कर आईआरएस ऑफिसर बन गईं.

Manoj Kumar Sharma ips Contact

Social AccountLink
InstagramLink

ये भी जाने

who is manoj kumar sharma ips? मनोज कुमार शर्मा कोन है ?

मनोज कुमार शर्मा आईएस ऑफिसर है और वर्तमान में मुंबई में पश्चिम क्षेत्र के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में तैनात हैं।

मनोज कुमार शर्मा का जन्म कहाँ हुआ ?

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का जन्म मध्यप्रदेश के मुरेना जिले के बिलग्राम गाव में 1977 में हुआ|

मनोज कुमार शर्मा की किताब का नाम क्या है ? 

‘ट्वेल्थ फेल’ (Twelfth Fail) 

 ‘ट्वेल्थ फेल’ (Twelfth Fail)  बुक के लेखक कौन है

 अनुराग पाठक ने अपनी किताब ‘ट्वेल्थ फेल’ (Twelfth Fail) में मनोज कुमारशर्मा की जीवनी लिखी है |

मनोज कुमार शर्मा आईपीएस की wife किस पद पर है


मनोज कुमार शर्मा आईपीएस wife श्रद्धा जोशी
 महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव है

IPS Manoj Kumar Sharma movie name

’12th Fail

15+ अयोध्या में घूमने की जगह Ayodhya Mai free Rukne Ki Jagah : अयोध्या में यहां पर है रहना खाना फ्री Rangoli Design: प्रभु श्रीराम के आगमन पर बनाइए घर में सुंदर रंगोली, रेलवे में 10वीं पास-ITI वालों के लिए निकली 5000 से ज्यादा वैकेंसी 31 जनवरी से पहले घर बैठे करा लें फास्टैग की केवाईसी
15+ अयोध्या में घूमने की जगह Ayodhya Mai free Rukne Ki Jagah : अयोध्या में यहां पर है रहना खाना फ्री Rangoli Design: प्रभु श्रीराम के आगमन पर बनाइए घर में सुंदर रंगोली, रेलवे में 10वीं पास-ITI वालों के लिए निकली 5000 से ज्यादा वैकेंसी 31 जनवरी से पहले घर बैठे करा लें फास्टैग की केवाईसी