AI एक्सपर्ट एवं सीईओ सूचना सेठ कौन है, जीवन परिचय, न्यूज़, ताज़ा खबर, जन्म, उम्र, नेटवर्थ, परिवार, बच्चा, पति वेंकट रमण, फेसबुक, इन्स्टाग्राम (CEO Suchana Seth Biography, Latest News in Hindi) (Linkedin, Bengaluru, Husband Venkat Raman, Net Worth, Startup, Family, Facebook, Instagram, Birth Place, Age)
एक एआई स्टार्टअप ‘माइंडफुल एआई लैब’ की संस्थापक और सीईओ है सूचना सेठ की कहानी एक दुखद मोड़ लेती है। 2024 में, उन्हें अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।AI एक्सपर्ट सूचना सेठ ने अपने बच्चे की हत्या गोवा के एक होटल में किया है। CEO Suchana Seth बारे में विस्तार से जानने के लिए लेख को पूरा पढे
AI एक्सपर्ट एवं सीईओ सूचना सेठ का जीवन परिचय (CEO Suchana Seth Biography)
पूरा नाम | सूचना सेठ |
पिता का नाम | ज्ञात नहीं हैं |
माता का नाम | ज्ञात नहीं हैं |
पति का नाम | वेंकट रमन (तलाक़ हो गया हैं) |
पेशा | स्टार्टअप |
व्यवसाय का नाम | माइंड फुल AI लैब(Mindful AI Lab) |
चर्चा के कारण | सूचना सेठ ने अपने चार साल के बेटे की हत्या की है। |
उम्र | 39 |
सूचना सेठ कौन हैं
सूचना सेठ की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह AI स्टार्टअप ‘माइंडफुल एआई लैब’ की संस्थापक और सीईओ है। सूचना सेठ ने अपने करिअर की शुरुआत AI के स्टार्टअप के रूप मे 2020 मे की थी , दी गई जानकारी के अनुसार, वह साल 2021 में एआई एथिक्स की 100 सबसे मेधावी महिलाओं में शामिल रही है। आरोपी महिला एआई नैतिकता की विशेषज्ञ है और डाटा साइंटिस्ट है। सूचना सेठ हावर्ड यूनिवर्सिटी समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में फेलो (अध्येता) भी रह चुकी है।
उसके पास आर्टिफिशियल लैंग्वेज, मशीन लर्निंग, नेटुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और टेक्स्ट माइलिंग सेक्टर में 4 अमेरिकी पेटेंट भी हैं. AI से संबंधित सभी प्रोजेक्ट को इनकी कंपनी द्वारा पूरा किया जाता था और यह एक बिजनेस वुमेन के रूप में जानी जाने लगी थी।
सूचना सेठ जन्म और पति का नाम
रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया हैं कि इनकी उम्र वर्तमान समय में 39 साल है, तो इससे हम अनुमान लगा सकते हैं, कि इनका जन्म सन् 1985 के आसपास हुआ था। इनकी शादी 2010 में वेंकट रमन से हुई थी और वह भी एक AI डेवलपर हैं। मगर 2019 में इनसे एक बच्चा हुआ, और 2020 में इन दोनों के बीच में अनबन होने लगी तो इन्होंने तलाक़ ले लिया।
सूचना सेठ की शिक्षा
Mindful AI Lab की सीईओ ने कोलकाता के भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. उसने यहां से बीएससी फिजिक्स की पढ़ाई की. इसके बाद सूचना पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता में पढ़ने चली गई. यहां उसने फिजिक्स में एमएससी की डिग्री हासिल की है.
सूचना सेठ को फिजिक्स में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी.इसलिए सूचना ने संस्कृत में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया हुआ है इस कोर्स में उसने पहला स्थान हासिल किया था. आरोपी महिला को फिजिक्स में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी. यही वजह थी कि उसने एस्ट्रोफिजिक्स के साथ प्लाज्मा फिजिक्स में स्पेशलाइजेशन किया हुआ है.
AI एक्सपर्ट सूचना सेठ दूसरी कंपनियों को देती हैं सलाह
वह एआई एथिक्स एक्सपर्ट और डाटा साइंटिस्ट है. उसके पास डाटा साइंस टीम की मेंटरिंग करने और स्टार्टअप एवं इंडस्ट्री रिसर्च लैब में मशीन लर्निंग सॉल्यूशन बढ़ाने में 12 साल का अनुभव है. जिसकी वजह से वह अन्य कंपनियों को सलाह भी प्रदान करती है। किसी भी AI से संबंधित कोई भी दिक्कत होती है तो वह सूचना सेठ से संपर्क करके दिक्कतों का समाधान पा जाता हैं। जिससे कहा जा सकता है कि यह एक सलाह के तौर पर भी कार्य करती है।
एआई एथिक्स लिस्ट में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में सूचना सेठ का नाम है।
इसके अलावा, डेटा एंड सोसाइटी में मोजिलो फेलो, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो और रमन रिचर्स इंस्टीट्यूट में रिचर्स फेलो का उल्लेख है। उनके पास प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण में पेटेंट भी है।
सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बच्चे की हत्या (Suchana Seth News)
- पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 39 वर्षीय उद्यमी ने कैंडोलिम में सर्विस अपार्टमेंट के एक कमरे में अपने बेटे की गला दबाकर हत्या की थी, जहां वे दोनों छह जनवरी को पहुंचे थे. अधिकारी ने कहा कि फिर अपनी बाईं कलाई को किसी धारदार चीज से काटकर महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी.
- अधिकारी ने कहा कि हत्या का मकसद तत्काल पता नहीं चला, लेकिन सेठ ने पुलिस को बताया कि वह और उसका पति अलग हो चुके थे और उनकी तलाक की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा, “सर्विस अपार्टमेंट में एक तौलिए पर खून के जो धब्बे पाए गए, वे कलाई काटने के बाद निकले खून के थे.”
- पुलिस के मुताबिक बेटे की हत्या करने के बाद स्टार्ट-अप सीईओ ने शव को एक बैग में भर दिया और सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई.
- हत्या का पता उस समय चला जब अपार्टमेंट का सफाई कर्मचारी उस कमरे की सफाई करने गया जिसमें वह ठहरी थी और उसे तौलिए पर खून के धब्बे दिखे. सर्विस अपार्टमेंट प्रबंधन ने कालंगुट पुलिस को सूचित किया.
- एक पुलिस निरीक्षक ने कर्नाटक के बेंगलुरू जा रहे और राज्य के चित्रदुर्ग पहुंच चुके टैक्सी ड्राइवर से फोन पर बात की और आरोपी को नजदीकी थाने ले जाने के लिए कहा. कालंगुट पुलिस की एक टीम चित्रदुर्ग पहुंची और आरोपी की ट्रांजिट रिमांड हासिल की, जिसके बाद उसे गोवा लाया गया.
होमपेज | shubhknowledge.com |
अन्य पढे –
- 10+ लक्षद्वीप पर्यटन स्थल, लक्षद्वीप जाने का खर्चा और कैसे जाये?
- Lakshadweep vs Maldives कहां जाना है फायदे का सौदा
- नैनीताल में घूमने की 12 बेहतरीन जगहें Best Places To visit In Nainital
- Lakshadweep जाने के लिए Permit कैसे लें?
Q : सूचना सेठ कौन हैं?
Ans : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट और डाटा साइंस की एक्सपर्ट हैं.
Q : सूचना सेठ के पति का क्या नाम हैं?
Ans : वेंकट रमन
Q : सूचना सेठ ने अपना स्टार्टअप कब शुरू किया था?
Ans : एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट का स्टार्टअप 2020 में शुरू किया था।
Q : सूचना सेठ की उम्र कितनी है?
Ans :39
Q : सूचना सेठ चर्चा में क्यों है?
Ans : इन्होने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी.
सूचना सेठ के स्टार्टअप का नाम
माइंड फुल AI लैब