संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in Hindi, latest News, Vivek Bindra Controversy #stopVivekBindra

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, ताज़ा खबर, अनमोल वचन, विचार, कहानी, इनकम, सेमीनार फीस, बिज़नेस, वाइफ, उम्र, परिवार, कोट्स (Sandeep Maheshwari Biography in Hindi) (Wife, Books, Quotes, Age, Caste, Thoughts, Motivation, Story, Income, Seminar Fees, Business, Latest News)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप तो जानते हैं की Sandeep Maheshwari एक प्रसिद्ध Youtuber होने के साथ-साथ Motivational speaker भी हैं। आज लाखों लोग संदीप माहेश्वरी का सेमीनार ऑनलाइन और offline Attend करते हैं ताकि उनको जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिल सके। संदीप माहेश्वरी के सेमीनार अटेंड करने के बाद बहुत से लोग अपने जीवन में सफलता पा चुके हैं।

दोस्तों संदीप माहेश्वरी जैसे व्यक्ति के जीवन के बारे में जानकर और पढ़कर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में प्रेरणा ले सकता है। आज के आर्टिकल में हम आपको Sandeep Maheshwari के जीवन परिचय (Biography), परिवार, ,कम्पनी , सक्सेस स्टोरी, नेट वर्थ, आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

संदीप माहेश्वरी बायोग्राफी (Sandeep Maheshwari Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)संदीप माहेश्वरी
व्यवसाय (Business)फोटो ग्राफर, उद्यमी, पब्लिक स्पीकर
जन्म तारीख़ (Date of Birth)28 सितम्बर 1980
जन्म स्थान (Birth Place)दिल्ली
उम्र (Age)43 साल
गृहनगर (Home Town)नई दिल्ली
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (caste)बनिया
स्कूल (School)NA
कॉलेज (College)किरोरिमल कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली, दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता (Education)बीकॉम
कुल संपत्ति (Net worth)26 करोड़
ट्विटर पेज लिंक (Twitter Page)Click here
फेसबुक पेज लिंक (Facebook Page)Click Here
इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account)Click Here

संदीप माहेश्वरी का जन्म, उम्र एवं आरंभिक जीवन (Sandeep Maheshwari Birth, Age, Early Life)

28 सितम्बर 1980 को सन्दीप महेश्वरी का जन्म दिल्ली में हुआ था. संदीप बचपन से ही बहुत कुछ कर करने के बारे में सोचते थे. वे अपने बचपन के बारे में खुलकर कभी ज्यादा बात नहीं करते हैं. उनके पिता कारोबारी थे. संदीप के पिता का एल्युमीनियम का कारोबार था. लगभग दस साल चलने के बाद ये व्यापार ठप्प हो गया. परिवार की सहायता के लिए उन्होंने मां के साथ मिलकर मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन किया, जिसमें घर में ही चीजों को बनाना और बेचना होता था. एमएलएम का काम भी ज्यादा दिन नहीं चला. पिता का कारोबार थम जाने के कारण संदीप का पूरा परिवार आर्थिक संकट से जूझने लगा. सन्दीप के पिता काफी परेशान रहते थे. इस संकट की घड़ी में संदीप के परिवार ने टूटने की अपेक्षा खुद को और ज्यादा संगठित किया. उसी समय से संदीप अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहते थे.  इस छोटे व्यवसाय के बाद उन्होंने और भी कई काम शुरु किये, जो ज्यादा दिनों तक नहीं चले. अंत में उन्होंने परिवार चलाने के लिए  पीसीओ का काम आरंभ किया. चुंकि उस समय मोबाइल उतना नहीं था, तो ये काम कुछ दिनों के लिए अच्छा चला. उनकी मां ये काम संभालती थी.

संदीप माहेश्वरी का प्रारंभिक जीवन:
  • दोस्तों जैसा की हम आपको पहले ही बता चुकें हैं संदीप माहेश्वरी जन्म दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। देश के आम युवा की तरह संदीप का भी सपना था की एक अच्छी जॉब करके परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारना।
  • संदीप को बचपन से ही क्रिएटिविटी , फोटोग्राफी आदि में दिलचस्पी थी इसलिए उन्होंने आगे चलकर फोटोग्राफी को ही अपना करियर बनाया।
  • संदीप के पिता रूप किशोर माहेश्वरी एक एल्युमीनियम कारोबारी (Business) थे।
  • संदीप के बचपन के समय में पिता जी का कारोबार अच्छा चल रहा था लेकिन जब संदीप बड़े हुए और कॉलेज पहुंचे तो उन पर आर्थिक संकट आ गया। कॉलेज के समय संदीप दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से बी.कॉम कर रहे थे और बी.कॉम के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट थे।
  • परिवार के ऊपर आये आर्थिक संकट के तहत संदीप के पिता जी का एल्युमीनियम का व्यापार बंद हो गया और परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी।
  • इस परिस्थिति ने संदीप को जॉब करने हेतु मजबूर कर दिया। संदीप ने अपनी माँ शकुंतला माहेश्वरी के साथ मिलकर मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी ज्वाइन कर ली और जॉब करने लगे।
  • मार्केटिंग की इस जॉब में संदीप को घरों में उपयोग होने वाले सामानों को घर-घर जाकर बेचना होता था।
  • इसी तरह परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए संदीप ने कभी मार्केटिंग ,कभी पीसीओ आदि बहुत सी जॉब करीं।
  • लेकिन कुछ बड़ा करने की चाहत ने संदीप को जॉब तक सीमित नहीं रखा इसलिए उन्होंने 2 हफ्ते का फोटोग्राफी का कोर्स भी कर लिया और एक मंहगा कैमरा खरीदकर advertisement कंपनियों के साथ मिलकर मॉडल्स की फोटो खींचने लगे।
  • लेकिन इसमें भी संदीप को कुछ ख़ास ज्यादा सफलता नहीं मिली।
  • इसके बाद संदीप ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी की शुरुआत की लेकिन यह कम्पनी भी ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चल पायी।
  • अपने बिजनेस , जॉब, और में कम्पनी अधिक सफलता ना मिलने के कारण संदीप बहुत ही निराश रहने लगे थे।
  • उनकी इस निराशा को देखकर उनके दोस्तों ने उन्हें एक मोटिवेशनल स्पीकर सेमीनार में चलने को कहा लेकिन निराश संदीप नहीं जाना चाहते थे पर दोस्तों के बार-बार कहने पर वह सेमिनार में चले गए।
  • उस सेमीनार में जाने के बाद संदीप को ज्यादा कुछ समझ नहीं आया लेकिन स्पीकर की बातों ने संदीप के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया।
  • संदीप ने सोच लिए ऐसे निराश होकर बैठने से लाइफ में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे।
  • इसलिए उन्होंने अपनी गलतियों को समझना शुरू किया और सफल होने के लिए और अधिक प्रयास करने लगे।
  • सफलता की पहली सीढ़ी संदीप ने तब चढ़ी जब उन्होंने पहली बार एक अख़बार में अपने फोटोग्राफी से संबंधित एक पोर्ट फोलियो (advertisement) विज्ञापन दिया। विज्ञापन देने से संदीप को यह फायदा हुआ की उनकी अच्छी खासी कमाई होने लगी।
  • इसी क्रम में संदीप ने फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।
  • वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के बाद संदीप को और उनके काम को पहचान मिलने लगी। धीरे -धीरे वह प्रसिद्ध होने लगे।
  • इसके बाद संदीप ने अपनी कंपनी की शुरुआत की जो की एक ऑनलाइन इमेज स्टोर पोर्टल है। जो की क्लाइएंट को उनकी डिमांड के अनुसार इमेज उपलब्ध करवाती है।
  • संदीप माहेश्वरी की कम्पनी इमेजेस बाज़ार के आज के समय में 45 से ज्यादा देशों में 7000 से भी अधिक ग्राहक हैं।
  • इस वेबसाइट के लांच होने से संदीप माहेश्वरी को अपार सफलता मिली।

संदीप माहेश्वरी की Success Story:

  • जिस समय संदीप अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे उस समय परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण संदीप को अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।
  • वर्ष 2000 में संदीप माहेश्वरी ने studio के बिना ही अपना फोटोग्राफी करियर शुरू किया।
  • इसके बाद वर्ष 2001 में किसी कारण वश संदीप को अपना कैमरा बेचना पड़ा और संदीप एक जापानी कम्पनी में काम करने लगे।
  • वर्ष 2002 में संदीप से अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक नई कम्पनी की शुरुआत की। लेकिन दोस्तों यह कम्पनी 6 महीने से ज्यादा नहीं चल पायी जिसके कारण कम्पनी को बंद करना पड़ा।
  • वर्ष 2003 में मार्केटिंग के बारे में अपने अनुभवों पर एक किताब लिखी, एक कंसल्टैंसी फर्म की स्थापना की मगर यह भी ज्यादा नहीं चल पाई और कम्पनी को बंद करना पड़ा।
  • वर्ष 2003 में संदीप ने 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स की 10,000 से भी ज्यादा तस्वीरें खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। संदीप का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड लिम्का ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।
  • इसके बाद संदीप ने वर्ष 2004 में एक छोटे फोटो स्टूडियो की स्थापना की।
  • वर्ष 2005 में संदीप ने एक नए आईडिये के तहत फोटोग्राफी वेबसाइट की स्थापना करने की सोची और तब जन्म हुआ संदीप की अपनी कम्पनी images bazaar का।
  • वर्ष 2006 में संदीप ने अपने कुछ फोटोग्राफर और 8,000 से ज्यादा तस्वीरों के साथ इमेजेस बाजार वेबसाइट को लांच किया। आज इमेजेस बाज़ार में करोड़ों तस्वीरें हैं।

Sandeep Maheshwari Awards:

दोस्तों संदीप माहेश्वरी ने अपने जीवन में बहुत सारे अवार्ड्स जीते हैं। हम आपको यहां बिंदुवार तरीके से बता रहे हैं संदीप माहेश्वरी के द्वारा प्राप्त अवार्ड्स के बारे में।

  • वर्ष 2013 में Sandeep Maheshwari को Entrepreneur India Summit के सम्मलेन में Creative Entrepreneur of the Year के अवार्ड से नवाजा गया।
  • मार्केटिंग की एक बहुत प्रसिद्ध संस्था Youth Marketing Forum के द्वारा संदीप माहेश्वरी को Star Youth Achiever के अवार्ड से नवाजा गया।
  • British Council के द्वारा संदीप माहेश्वरी को Young Creative Entrepreneur के अवार्ड से भी नवाजा गया।
  • प्रसिद्ध मैगज़ीन Business World ने संदीप माहेश्वरी को Best Promising Entrepreneurs प्रदान किया।
  • ब्रिटिश हाई कमीशन की तरफ से संदीप माहेश्वरी जी को युवा उद्यमी अवार्ड से नवाज़ा गया है।
  • The Economic Times, India Today, CNBC-TV18, IBN7, ET Now, NewsX आदि टीवी चैनलों के द्वारा वर्ष का बेस्ट उद्यमी अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है।

संदीप माहेश्वरी की फोटोग्राफी (Sandeep Maheshwari Photography)

मॉडलिंग के दौरान एक मित्र कुछ तस्वीर लेकर उनके पास आया. उन तस्वीरों  को देखकर उन्हें लगा कि उनके अंतरत्मा की आवाजा इसी व्यवसाय के लिए आ रही है. उन्होंने कुछ जानकारी हासिल कर 2 सप्ताह के फोटोग्राफी के प्रशिक्षण कोर्स में दाखिला ले लिया . कोर्स ज्वाइन करने के बाद उन्होंने एक मंहगा कैमरा भी खरीदा और तस्वीर खींचना आरंभ कर दिया. फोटोग्राफी कोर्स पूरा करने के बाद भी उनके लिए रास्ता कठिन ही था. उन्होंने देखा कि देश में लाखों लोग फोटोग्राफर के पेशा के लिए धक्का खा रहे हैं. उन्हें लगने लगा कि ऐसा क्या करना चाहिए जो फोटोग्राफी को दूसरे लेवल पर ले जाकर नया व्यवसाय का रूप दे. उन्होंने हिम्मत जुटाकर एक अखबार में फ्री पोर्ट फोलियो का विज्ञापन दिया, और उस विज्ञापन को पढ़कर कई लोग आये. उन लोगों से ही जिंदगी की पहली कमाई का सिलसिला आरंभ हुआ. फोटोग्राफी का व्यापार आरंभ हो गया. और धीरे धीरे इसका विस्तार करते हुए उन्होंने एक विश्व रेकार्ड 12 घंटे में 100 मॉडल्स के 10000 फोटो खींच कर लिम्का बुक्स में अपना नाम दर्ज कर लिया. इस रेकार्ड के बाद उनके पास काम की तादाद और ज्यादा बढ़ने लगी.

संदीप माहेश्वरी की इमेजबाजार कंपनी (Sandeep Maheshwari Imagesbazaar)

लिमका बुक में नाम दर्ज करने के बाद उनको काफी व्यवसाय मिलने लगा. इसी रेकार्ड के कारण उनके पास कई मॉडल्स और विज्ञापन कंपनियां आने लगी, और देखते ही देखते कुछ ही अवधि में उनकी कम्पनी भारत की बड़ी फोटोग्राफी एजेंसी बन गयी. पैसों की कोई कमी नहीं रही. 2006 में संदीप के दिमाग में एक नया ख्याल आया और उसी ख्याल से उपजा ऑनलाइन इमेज बाजार शेयरिंग साईट. ये देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फोटोग्राफी की कम्पनी है. अभी उनके पास 45 देशों से लगभग 7000 से ज्यादा क्लाईंट है. अब संदीप भी शेयरिंग पर सेमिनार देते हैं और लाखों युवाओं को प्रेरित करते हैं

संदीप माहेश्वरी की favorite books:

  • रूमी – फर्रुख धोंडी
  • यू कैन हील योर लाइफ – लौइसे एल. हैय
  • पॉवर प्राणायाम – डॉ. रेनू महतानी
  • दी सुप्रीम योगा – योगा वसिस्ट
  • अवधूत गीता– नन्दलाल दशोरा
  • अष्टावक्र गीता– नन्दलाल दशोरा
  • कोर ऑफ़ दी योग सूत्र – बी.के.एस अयेंगर
  • फ्रीडम फ्रॉम दी नोन – जिद्दु कृष्णामूर्ति
  • गाँधी ओन पर्सनल लीडरशिप – आनंद कुमारस्वामी
  • हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल – डेल कारनेज
  • दी पॉवर ऑफ़ पॉजिटिव थिंकिंग – नार्मन विन्सेंट पीएल
  • श्रीमद्भगवद गीता
  • टाओ टे चिंग – लाओ जू
  • फ्लो: दी साइकोलॉजी ऑफ़ ऑप्टीमल एक्सपीरियंस – मिहाई केमिलाहई
  • अनलिमिटेड पॉवर – अन्थोनी रोब्बिंस
  • दी मैजिक ऑफ़ थिंकिंग बिग – डेविड जे. सचवार्त्ज़
  • थिंक एंड ग्रो रिच – नपोलियन हिल
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट – फिलिप कोटलेर
  • सी यू एट दी टॉप – जिग जिगलर
  • दी पॉवर ऑफ़ नाव – एकहार्ट टोल्ले
  • पवित्र बाइबिल

संदीप माहेश्वरी विवेक बिंद्रा विवाद ताज़ा खबर(Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy)

हालही में संदीप माहेश्वरी जी को मशहूर बिज़नेस कोच विवेक बिंद्रा ने धमकी दी हैं जिसके कारण ये दोनों ही चर्चा में चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल मामला यह है कि संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उनके शो पर कुछ लड़कों ने एक एमएलएम बिज़नेस के लाखों के कोर्स के पीछे के घोटाले का खुलासा किया था, लेकिन आपको बता दें कि इस वीडियो में किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया गया था. लेकिन इस पोस्ट के अपलोड होने के बाद संदीप पर इसे डिलीट करने के लिए काफी प्रेशर दिया जा रहा था. हालांकि संदीप ने यह वीडियो डिलीट नहीं करने के फैसला किया. जिसके बाद उन्हें विवेक बिंद्रा की ओर से धमकी दी जाने लगी. इस बात का खुलवा संदीप माहेश्वरी जी ने खुद किया उन्होंने यूट्यूब पर एक कम्युनिटी पोस्ट के जरिये यह बताया है कि विवेक बिंद्रा के लोगों ने मेरी टीम के लोगों को धमकी दी है और साथ ही संदीप के घर पर भी लोग भेजे हैं. संदीप ने यह भी कहा कि वे इन धमिकयों से नहीं डरते हैं, वे वीडियो किसी भी कीमत पर डिलीट नहीं करेंगे. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है.

होम पेजयहाँ क्लिक करें
संदीप माहेश्वरी की नेट वर्थ (Net Worth):
Net worth in Dollar3 मिलियन
Net Worth in INRलगभग 22 करोड़ रूपये
यूट्यूब Monthly Incomeलगभग 25 लाख+
वार्षिक आय (Yearly Income)लगभग 22 करोड़ रूपये

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

संदीप माहेश्वरी कौन हैं ?
संदीप माहेश्वरी देश के प्रसिद्ध फोटोग्राफर, Youtuber, Motivational speaker, और Entrepreneur हैं।

संदीप माहेश्वरी की कम्पनी का क्या नाम है ?
संदीप माहेश्वरी की कम्पनी का नाम इमेजेस बाजार है।

संदीप माहेश्वरी द्वारा लिखी गई किताब कौन सी है ?
संदीप माहेश्वरी जी ने अपने जीवन के अनुभवों के ऊपर अ स्माल बुक टू रिमांइड यू समथिंग बिग नामक किताब लिखी है।

Sandeep Maheshwari की पत्नी का नाम क्या है ?
Sandeep Maheshwari की पत्नी का नाम नेहा माहेश्वरी है।

संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं ?
संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर 26.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

Q : संदीप माहेश्वरी का विवाद किसके साथ चल रहा है?
मशहूर बिज़नेस कोच विवेक बिंद्रा के साथ

संदीप माहेश्वरी के सेमिनार के लिए रजिस्टर कैसे करें ?

दोस्तों यदि आप भी संदीप जी के सेमिनार को अटेंड करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –

Step 1: सबसे पहले आप संदीप माहेश्वरी की official website https://www.sandeepmaheshwari.com/ को ओपन करें।
Step 2: वेबसाइट को ओपन होने के बाद आपको होम पेज पर लाइव सेशन बुक करने हेतु Register for free का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
Step 4: फॉर्म ओपन होने के बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरें।
Step 5: जानकारियों को भरने के बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप संदीप माहेश्वरी के लाइव सेमिनार के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे।