बालों में नारियल के दूध से एक-साथ दूर हो जाएंगी कई परेशानियां

नारियल का दूध बहुत सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है 

जिसका इस्तेमाल बालों को स्वस्थ, मजबूत और अधिक चमकदार बनाता है 

 यह हेयर ग्रोथ बढ़ाने के साथ ही सिर की त्वचा को भी पोषण देता है

कैसे तैयार करें कोकोनट मिल्क 

इसके लिए आपको ताजा नारियल को ग्रेट करना है और उसके बाद एक ब्लेंडर में डालकर उसका एक्स्ट्रैक्ट निकाल लेना है

कैसे करें इस्तेमाल  नारियल दूध को  आप हेयर केयर में कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

1.कोकोनट मिल्क का कंडीशनर  बनाने के लिए आधा कप कोटोनट मिल्क और दो चम्मच ऑर्गन ऑइल को मिला कर  इसे गीले बालों में 20-30 मिनिट के लिए लगा ले

कोकोनट मिल्क और मेथी दाना का मास्क  

 आधा कप नारियल के दूध में दो चम्मच मेथी दाना के पाउडर को मिला लें. इसके बाद इसे बालों में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर बालों को अच्छी तरह साफ कर ले  

कोकोनट मिल्क और करी पत्ता का मास्क 

 आधा कप नारियल का दूध और 10 से 14 ताजा करी पत्ता लेना है. इसके बाद आपको करी पत्ता डालकर इस दूध को गर्म कर लेना है फिर ठंडा कर बालों मे लगा ले