भोपाल की सर्दी मे दिल लूट लेंगी भोपाल की ये खूबसूरत जगह जरूर जाए घूमने

भोपाल का लेक व्यू एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है ठंड में झील किनारे बैठकर लोग धूप का आनंद लेना काफी पसंद करते हैं

भोपाल का सैर सपाटा घूमना भोपालियों को काफी पसंद है. ठंड के दिनों में यहां पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग आते हैं

भोपाल के पास स्थित रायसेन का किला राजा पूर्णमल ने बनवाया था. ठंड के दिनों में यहां घूमना एक अद्भुत अनुभव है.

भोपाल के अरेरा हिल्स पर स्थित शौर्य स्मारक भारत के अमर शहीदों की वीर गाथाओं को दर्शाता है. भोपाल के शानदार टूरिस्ट प्लेसेज में इसे शामिल किया जाता है

भोपाल के पास स्थित सांची एक वर्ल्ड हैरिटेज साइट है. यहां बौद्ध स्मारक है. सर्दियों में यहां की सैर मजेदार होती है.

केरवा डैम: राजधानी भोपाल में कई सारे डैम हैं, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. सर्दियों के दिनों में धूप में बैठकर यहां पर गरमा-गरम भुट्टा खाना लोगों को बहुत पसंद आता है

सर्दियों में भीम बैठका की सैर पर्यटकों को पसंद आती है. ठंड के दिनों में यहां बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चे भी पहुंचते हैं.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय: भोपाल के बड़ा तालाब के ऊपर पहाड़ियों पर स्थित ये मानव विज्ञान संग्रहालय आपको इस शहर में सैर-सपाटे का अलग अनुभव देगा.

मनुआ भान की टेकरी घूमने और पिकनिक मनाने के लिए सबसे पसंदीदा स्थानों में से एक है. सर्दियों के दौरान छुट्टी के दिनों में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है.